Desh

महाराष्ट्र: ईडी की पूछताछ के दौरान शिवसेना नेता की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती कराया गया

Posted on

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Mon, 27 Sep 2021 11:44 AM IST

सार

आनंदराव अडसुल को आज मुंबई के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दफ्तर में पूछताछ के लिए तलब किया गया है। ईडी ने पिछले दिनों शिवसेना नेता आनंदराव अडसुल को ऑफिस में पूछताछ के लिए समन जारी किया था।

आनंदराव अडसुल , शिवसेना नेता
– फोटो : ANI

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

महराष्ट्र में सीटी सहकारी बैंक धोखाधड़ी मामले में शिवसेना नेता की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। अमरावती से शिवसेना के पूर्व सांसद आनंदराव अडसुल और उनके बेटे अभिजीत अडसुल को आज मुंबई के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दफ्तर में पूछताछ के लिए तलब किया गया था। ईडी ने पिछले दिनों शिवसेना नेता आनंदराव अडसुल को ऑफिस में पूछताछ के लिए समन जारी किया था।

सुबह आठ बजे आनंदराव और उनके बेटे अभिजीत को ईडी दफ्तर पहुंचना था, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आनंदराव अडसुल ईडी के सामने पेश नहीं हुए। इस बीच ईडी के अधिकारी आनंदराव के कांदिवली स्थित आवास पर पहुंचे और दोनों लोगों से पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान आनंदराव की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

 
विधायक की शिकायत पर ईडी की कार्रवाई
बडनेरा से भाजपा विधायक रवि राणा ने सिटी बैंक घोटाला मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। इसी शिकायत पर ईडी ने आनंदराव के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। शिवसेना नेता आनंदराव अडसुल पर सिटी बैंक से 900 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है। भाजपा विधायक रवि राणा ने बताया कि कि यह भ्रष्टाचार तब हुआ जब आनंदराव अडसुल सिटी बैंक के अध्यक्ष थे।

हर जांच के लिए तैयार-  अभिजीत अडसुल
अडसुल के रिश्तेदार बैंक के निदेशक मंडल में थे। साथ ही ऋण वितरण में अनियमितताएं और एनपीए में गिरावट आई थी। पिछले 2 साल से मंदी की वजह से बैंक की स्थिति खराब है।  वहीं, आनंदराव का बेटा अभिजीत अडसुल ने कहा कि वह सभी जांच के लिए तैयार हैं। हालांकि,अभिजीत ने कहा कि मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से हो। राजनैतिक से प्रेरित होकर मामले की जांच नहीं होनी चाहिए। 
 

विस्तार

महराष्ट्र में सीटी सहकारी बैंक धोखाधड़ी मामले में शिवसेना नेता की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। अमरावती से शिवसेना के पूर्व सांसद आनंदराव अडसुल और उनके बेटे अभिजीत अडसुल को आज मुंबई के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दफ्तर में पूछताछ के लिए तलब किया गया था। ईडी ने पिछले दिनों शिवसेना नेता आनंदराव अडसुल को ऑफिस में पूछताछ के लिए समन जारी किया था।

सुबह आठ बजे आनंदराव और उनके बेटे अभिजीत को ईडी दफ्तर पहुंचना था, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आनंदराव अडसुल ईडी के सामने पेश नहीं हुए। इस बीच ईडी के अधिकारी आनंदराव के कांदिवली स्थित आवास पर पहुंचे और दोनों लोगों से पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान आनंदराव की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

 

विधायक की शिकायत पर ईडी की कार्रवाई

बडनेरा से भाजपा विधायक रवि राणा ने सिटी बैंक घोटाला मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। इसी शिकायत पर ईडी ने आनंदराव के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। शिवसेना नेता आनंदराव अडसुल पर सिटी बैंक से 900 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है। भाजपा विधायक रवि राणा ने बताया कि कि यह भ्रष्टाचार तब हुआ जब आनंदराव अडसुल सिटी बैंक के अध्यक्ष थे।

हर जांच के लिए तैयार-  अभिजीत अडसुल

अडसुल के रिश्तेदार बैंक के निदेशक मंडल में थे। साथ ही ऋण वितरण में अनियमितताएं और एनपीए में गिरावट आई थी। पिछले 2 साल से मंदी की वजह से बैंक की स्थिति खराब है।  वहीं, आनंदराव का बेटा अभिजीत अडसुल ने कहा कि वह सभी जांच के लिए तैयार हैं। हालांकि,अभिजीत ने कहा कि मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से हो। राजनैतिक से प्रेरित होकर मामले की जांच नहीं होनी चाहिए। 

 

Source link

Click to comment

Most Popular