Tech
महाऑफर: सिर्फ 15,498 रुपये में iPhone SE 2020 मॉडल, ऑफर जानकर आप भी कहेंगे 'वाह'
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 07 Mar 2022 10:27 AM IST
सार
8 मार्च को एपल का मेगा इवेंट भी होने वाला है जिसमें iPhone SE (2022) के आने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि आने वाला नया फोन सबसे सस्ता आईफोन होगा।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
दि आप भी आईफोन खरीदने के लिए किसी ऑफर के इंतजार में हैं तो समझ लीजिए कि वह समय आ गया है। आप महज 15,498 रुपये में iPhone SE (2020) खरीद सकते हैं, हालांकि इस कीमत में सिर्फ 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट ही मिलेगा। बता दें कि 8 मार्च को एपल का मेगा इवेंट भी होने वाला है जिसमें iPhone SE (2022) के आने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि आने वाला नया फोन सबसे सस्ता आईफोन होगा।
iPhone SE (2020) 64 जीबी मॉडल के साथ फ्लिपकार्ट पर एक ऑफर मिल रहा है। दरअसल iPhone SE (2020) के साथ 14,800 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है यानी आपके पास कोई पुराना फोन अच्छे कंडीशन में हैं तो यह ऑफर आपके लिए शानदार है। iPhone SE (2020) को फ्लिपकार्ट पर 30,298 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है और साथ में 14,800 रुपये का एक्सचेंज ऑफर है जिसके बाद फोन की इफेक्टिव प्राइस 15,498 रुपये हो जाती है।
पल ने अपने इस नए iPhone SE 2 में 4.7 इंच की रेटिना एचडी डिस्प्ले दी है जिसके साथ एचडीआर 10 प्लेबैक और डॉल्बी विजन का सपोर्ट है। इसके अलावा इसमें टच आईडी दी गई है। iPhone SE 2 में वहीं A13 बायोनिक प्रोसेसर है जो आईफोन 11 सीरीज में है। नए आईफोन में सिंगल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो कि 12 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर F/1.8 है। कैमरे से आप 4के वीडियोग्राफी भी कर सकते हैं। सेल्फी के लिए इसमें 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ एचडीआर और पोट्रेट जैसे फीचर्स मिलेंगे। इस ब्लैक, व्हाइट और प्रोडक्ट रेड कलर में खरीदा जा सकता है।ो
विस्तार
दि आप भी आईफोन खरीदने के लिए किसी ऑफर के इंतजार में हैं तो समझ लीजिए कि वह समय आ गया है। आप महज 15,498 रुपये में iPhone SE (2020) खरीद सकते हैं, हालांकि इस कीमत में सिर्फ 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट ही मिलेगा। बता दें कि 8 मार्च को एपल का मेगा इवेंट भी होने वाला है जिसमें iPhone SE (2022) के आने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि आने वाला नया फोन सबसे सस्ता आईफोन होगा।