Sports

मरे ने जीता वर्चुअल मैड्रिड ओपन का खिताब, 1.23 करोड़ रुपये की इनामी राशि करेंगे दान

Posted on

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Updated Sat, 02 May 2020 03:55 AM IST

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

ब्रिटिश टेनिस स्टार एंडी मरे ने वर्चुअल मैड्रिड ओपन का खिताब जीत लिया। दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी मरे ने फाइनल में बेल्जियम के डेविड गॉफिन को 7-6 से शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। दोनों खिलाड़ी अजेय रहते हुए खिताबी मुकाबले में पहुंचे थे। मैड्रिड में दो बार के चैंपियन मरे ने करिअर में 46 खिताब जीते हैं। मरे को सेमीफाइनल में डिएगो श्वार्टजमैन पर नेटवर्क में परेशानी के कारण वाकओवर मिला था।

महिलाओं के फाइनल में नीदरलैंड की किकी बर्टंस फ्रांस की फियोना फेरो को शिकस्त देकर चैंपियन बनीं। बर्टंस ने पिछले सत्र में डब्ल्यूटीए मैड्रिड ओपन खिताब जीता था। इस जीत से मरे और बर्टंस को 1.23-1.23 करोड़ रुपये (150,000 यूरो) की इनामी राशि मिली। मरे ने कहा कि वह इस राशि से आधी ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) और आधी टेनिस रैंकिंग में निचले स्थान वाले साथी खिलाड़ियों के राहत कोष में देंगे।

ब्रिटिश टेनिस स्टार एंडी मरे ने वर्चुअल मैड्रिड ओपन का खिताब जीत लिया। दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी मरे ने फाइनल में बेल्जियम के डेविड गॉफिन को 7-6 से शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। दोनों खिलाड़ी अजेय रहते हुए खिताबी मुकाबले में पहुंचे थे। मैड्रिड में दो बार के चैंपियन मरे ने करिअर में 46 खिताब जीते हैं। मरे को सेमीफाइनल में डिएगो श्वार्टजमैन पर नेटवर्क में परेशानी के कारण वाकओवर मिला था।

महिलाओं के फाइनल में नीदरलैंड की किकी बर्टंस फ्रांस की फियोना फेरो को शिकस्त देकर चैंपियन बनीं। बर्टंस ने पिछले सत्र में डब्ल्यूटीए मैड्रिड ओपन खिताब जीता था। इस जीत से मरे और बर्टंस को 1.23-1.23 करोड़ रुपये (150,000 यूरो) की इनामी राशि मिली। मरे ने कहा कि वह इस राशि से आधी ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) और आधी टेनिस रैंकिंग में निचले स्थान वाले साथी खिलाड़ियों के राहत कोष में देंगे।

Source link

Click to comment

Most Popular