Sports
भारत ने महिला एथलीटों को स्वीकार करना सीख लिया है: सानिया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Updated Thu, 07 May 2020 07:47 AM IST
सानिया मिर्जा
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन और साई द्वारा आयोजित ऑनलाइन टॉक शो में सानिया ने यह बात कही। छह बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सानिया ने कहा कि मुझे इस बात पर गर्व है जो बेहतरीन महिला एथलीट हैं वे क्रिकेट से बाहर की हैं। यदि आप मैगजीन और बिलबोर्ड्स देखें तो आपको महिला एथलीट दिखाई देंगी। ये एक बहुत बड़ा कदम है। मैं जानती हूं कि एक महिला होने के नाते एथलीट बनना कितना मुश्किल है। ये एक सिगनल है कि चीजें बदल रही हैं, लेकिन अभी बहुत लंबा सफर तय करना है। वहां तक पहुंचना है जब हमारी लड़कियां बॉक्सिंग के लिए ग्लव्स पहने। बैडमिंटन रॉकेट हाथ में थामें या ये कहें कि मुझे पहलवान बनना है। ये सब नेचुरल होना चाहिए।
ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन और साई द्वारा आयोजित ऑनलाइन टॉक शो में सानिया ने यह बात कही। छह बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सानिया ने कहा कि मुझे इस बात पर गर्व है जो बेहतरीन महिला एथलीट हैं वे क्रिकेट से बाहर की हैं। यदि आप मैगजीन और बिलबोर्ड्स देखें तो आपको महिला एथलीट दिखाई देंगी। ये एक बहुत बड़ा कदम है। मैं जानती हूं कि एक महिला होने के नाते एथलीट बनना कितना मुश्किल है। ये एक सिगनल है कि चीजें बदल रही हैं, लेकिन अभी बहुत लंबा सफर तय करना है। वहां तक पहुंचना है जब हमारी लड़कियां बॉक्सिंग के लिए ग्लव्स पहने। बैडमिंटन रॉकेट हाथ में थामें या ये कहें कि मुझे पहलवान बनना है। ये सब नेचुरल होना चाहिए।
-
videsh
अमेरिका: चेतावनी के बावजूद अर्थव्यवस्था खोलने पर अड़े ट्रंप, कहा-लंबे समय तक लॉकडाउन नहीं हो सकता
-
Entertainment
स्वास्थ्य कर्मियों की मदद को आगे आए फरहान अख्तर, एक हजार पीपीई किट का दिया योगदान