Desh
ब्रिक्स: भारत की अध्यक्षता में हुई आतंकरोधी कार्यदल की छठी बैठक, काउंटर टेररिज्म रणनीति को दिया अंतिम रूप
एजेंसी, नई दिल्ली
Published by: Kuldeep Singh
Updated Sat, 31 Jul 2021 02:02 AM IST
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
भारत की अध्यक्षता में 28-29 जुलाई को ब्रिक्स के आतंकरोधी कार्यदल की छठी बैठक हुई। विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने शुक्रवार को बताया कि 2020 में ब्रिक्स नेताओं द्वारा काउंटर टेररिज्म की जिस रणनीति पर काम करने की सहमति बनी थी, इस बैठक में उसे अंतिम रूप दिया गया।
उन्होंने बताया कि इस वर्चुअल बैठक में ब्रिक्स के सभी सदस्य देशों के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि कार्य योजना का उद्देश्य सदस्यों देशों के बीच परिणाम देने के लिए आपसी सहयोग को और मजबूत करना एवं आतंकवाद के खिलाफ जंग, कट्टरवाद और आतंकी फंडिंग को रोकना है।
विस्तार
भारत की अध्यक्षता में 28-29 जुलाई को ब्रिक्स के आतंकरोधी कार्यदल की छठी बैठक हुई। विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने शुक्रवार को बताया कि 2020 में ब्रिक्स नेताओं द्वारा काउंटर टेररिज्म की जिस रणनीति पर काम करने की सहमति बनी थी, इस बैठक में उसे अंतिम रूप दिया गया।
उन्होंने बताया कि इस वर्चुअल बैठक में ब्रिक्स के सभी सदस्य देशों के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि कार्य योजना का उद्देश्य सदस्यों देशों के बीच परिणाम देने के लिए आपसी सहयोग को और मजबूत करना एवं आतंकवाद के खिलाफ जंग, कट्टरवाद और आतंकी फंडिंग को रोकना है।