Entertainment

बॉलीवुड: विक्की कौशल की इस मेगा बजट फिल्म के बंद होने की चर्चाओं से खलबली, रॉनी के आधिकारिक बयान का इंतजार

Posted on

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: स्वाति सिंह Updated Sat, 28 Aug 2021 06:39 PM IST

देश की पौराणिक कथाओं के किसी किरदार को एक साइंस फिक्शन फिल्म के तौर करने की हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी कोशिश मानी जा रही फिल्म ‘द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’ के बंद हो जाने की खबरों से मुंबई फिल्म नगरी में शनिवार सुबह से ही हड़कंप मचा हुआ है। इस बारे में फिल्म के निर्माता रॉनी स्क्रूवाला की तरफ से तो अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन माना जा रहा है कि फिल्म के लगातार बढ़ते बजट और निर्देशक आदित्य धर के साथ फिल्म के रंग रूप को लेकर पटरी न बैठ पाने के चलते फिल्म हाशिये पर चली गई है। इस फिल्म पर अब रॉनी स्क्रूवाला कथित रूप से करीब 30 करोड़ रुपये खर्च कर चुके हैं और अगर ये फिल्म वाकई बंद हुई तो उनकी ये सारी रकम बेकार हो जाने वाली है। फिल्म ‘द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’ के बंद होने की बड़ी वजह आदित्य धर का फिल्म को लेकर अपने स्तर से तमाम फैसले लेना माना जा रहा है। बताया जाता है कि फिल्म में सारा अली खान की एंट्री के बाद से ही मामला गड़बड़ाना शुरू हुआ।

Source link

Click to comment

Most Popular