बॉलीवुड में ऐसी कई जोड़िया जो लोगों की काफी पसंद आती हैं। आम से लेकर खास सभी के लिए शादी करना और उसे जिंदगी भर निभाना इतना आसान नहीं होता। वहीं, अगर बात फिल्मी सितारों की करें तो अक्सर कई कपल अपने प्यार भरे रिश्ते को जिंदगी की कशमकश के बीच खो देते हैं। रिश्तों में आई खटास कई बार दूर हो जाती है। समय के साथ चीजे धीरे-धीरे ठीक भी हो जाती है। हालांकि, कई बार रिश्तों में दूरियां इतनी बढ़ जाती है कि ये जोड़ियां टूट जाती है। लेकिन कई बार रिश्तों में आई दरार झूठी खबरें भी फैला देती है, जिससे खुद यह सितारे में हैरान रह जाते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ सेलेब्स कपल के बारे में जिनके अलग होने की अफवाह से खुद इन स्टार्स को लगा झटका-
सामंथा अक्किनेनी और नागा चैतन्य
हाल ही में द फैमिली मैन 2 में नजर आईं साउथ की अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनी और उनके पति नागा चैतन्य के तलाक की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं। हालांकि, दोनों ही सितारों ने अभी तक इस पर कोई सफाई नहीं दी है। लेकिन, एक इंटरव्यू में ‘अक्किनेनी’ सरनेम हटाने के सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि वह लोगों के सवालों का जवाब नहीं देगी। उनका जब मन करेगा वह उन मुद्दों पर खुद बात करेंगी।