एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Updated Fri, 01 May 2020 12:34 PM IST
ख़बर सुनें
कुलमीत का 60 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। इस खबर से बॉलीवुड के गलियारों में एक बार फिर से शोक की लहर दौड़ गई। लगातार तीन दिनों से आ रही इन दुखद खबरों ने पूरे बॉलीवुड को गमगीन कर दिया है। कुलमीत के निधन की खबर को सुन बॉलीवुड की तरफ से भी अब प्रतिक्रिया आने लगी है। कुलमीत की मौत पर करण जौहर, अशोक पंडित और विद्या बालन ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है।
कुलमीत के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए करण जौहर ने ट्वीट किया। अपने ट्वीट में करण जौहर ने लिखा, ‘कुलमीत आप प्रोड्यूसर गिल्ड के एक अहम स्तंभ की तरह थे। आप लगातार इंडस्ट्री के उत्थान के लिए काम कर रहे थे। तुम हमें बहुत जल्द छोड़ कर चले गए। तुम्हें हमेशा स्नेह से याद किया जाएगा।’ इसी के साथ करण ने कुलमीत की एक तस्वीर भी साझा की है।
Kulmeet you were such an incredible pillar to all of us at the Producers Guild of India….relentlessly working for the industry and towards its enhancement and advancement… you left us too soon…We will miss you and always Remember you fondly…. Rest in peace my friend… pic.twitter.com/GUcapyjfMo
— Karan Johar (@karanjohar) May 1, 2020
वहीं अभिनेत्री विद्या बालन ने भी कुलमीत के निधन पर शोक व्यक्त किया है। विद्या ने उनकी एक तस्वरी साझा करते हुए लिखा है, ‘ये बहुत ही आश्चर्यजनक है।’
— vidya balan (@vidya_balan) May 1, 2020
गौरतलब है कि सिनेमाजगत के लिए बीते दो दिन बेहद ही मुश्किल रहे। 29 अप्रैल बुधवार को अभिनेता इरफान खान का निधन हो गया। इरफान कई दिनों से बीमार थे जिसके चलते उन्होंने मुंबई के कोकिलबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली। वहीं इसी के अगले दिन अभिनेता ऋषि कपूर ने भी मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में दम तोड़ दिया। दोनों ही अभिनेताओं का निधन फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक अपूरणीय क्षति है।