बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म भूत पुलिस के प्रमोशन में बिजी है। हाल ही में इस सिलिसिले में एक न्यूज वेबसाइट से हुई बातचीत के दौरान सैफ ने अपने पुश्तैनी महल और खर्चों के बारे में खुलकर बात की। पटौदी पैलेस दोबारा खरीदने को लेकर पूछे गए सवाल पर सैफ ने कहा कि इसे पैलेस को दोबरा खरीदना नहीं कहेंगे। मैंने बस उसकी लीज चुकाई है। दरअसल, हरियाणा के पटौदी में स्थित पटौदी पैलेस लगभग 10 एकड़ में फैला है। इस महल में 150 से ज्यादा कमरे हैं। इसे एक होटल ग्रुप ने लीज पर लिया था, जिसने 2014 तक इसे लग्जरी प्रॉपर्टी के तौर पर ऑपरेट किया।
इस दौरान अभिनेता ने कहा कि कहा- इस देश में आधे से ज्यादा बिजनेसमैन के पास पुश्तैनी जायदाद है और हमारे पास नहीं है। लेकिन, हम उन लोगों से ज्यादा विशेषाधिकार रखते हैं, जो वाकई गरीब हैं।