Entertainment

बिग बॉस 15: विशाल कोटियन ने बिग बॉस को दी धमकी, बोले- अगर हाथ उठा तो…

Posted on

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: प्रतिभा सारस्वत Updated Thu, 07 Oct 2021 12:07 AM IST

टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस का 15वां सीजन लोगों के बीच चर्चा बना हुआ है। शो शुरू होते ही विवाद और लड़ाइयां शुरू हो गई हैं। हाल ही में शो में प्रतीक सहजपाल दूसरे कंटेस्टेंट से पंगा लेते दिखाई दिए थे। वहीं कल के एपिसोड में प्रतीक के टास्क खराब करने की वजह से उनकी जय के साथ हाथापाई तक हो गई थी। दोनों के बीच तमाम अपशब्दों का इस्तेमाल हुआ। प्रतीक ने गुस्से में शीशे का दरवाजा तोड़ दिया। जिसके बाद बिग बॉस ने सजा के रूप में आज सभी जंगलवासियों को घर से बेघर होने के लिए सीधे नॉमिनेट कर दिया। विशाल कोटियन को ये बात बिलकुल भी पसंद नहीं आई और कैमरे के सामने आकर न सिर्फ बिग बॉस को चैलेंज किया बल्कि वह उन्हें धमकी देते हुए भी दिखे। जानिए विशाल ने बिग बॉस से क्या कहा।

 

Source link

Click to comment

Most Popular