Sports

बायोपिक: दिग्गज फुटबॉलर माराडोना के जीवन पर बनी बायोपिक शृंखला, जूनियर्स स्टेडियम में हुआ प्रीमियर

Posted on

{“_id”:”617c4c2f190749724b18c497″,”slug”:”biopic-series-on-the-life-of-legendary-footballer-maradona-premiered-at-juniors-stadium”,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”बायोपिक: दिग्गज फुटबॉलर माराडोना के जीवन पर बनी बायोपिक शृंखला, जूनियर्स स्टेडियम में हुआ प्रीमियर”,”category”:{“title”:”Other Sports”,”title_hn”:”अन्य खेल”,”slug”:”other-sports”}}

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, ब्यूनस आयर्स
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Sat, 30 Oct 2021 01:01 AM IST

सार

अर्जेंटीना के जूनियर्स स्टेडियम में दिग्गज फुटबॉलर माराडोना के जीवन पर बनी बायोपिक शृंखला का टीवी पर प्रसारण से पहले प्रीमियर हुआ। 
 

फुटबॉलर माराडोना के जीवन पर बनी बायोपिक शृंखला
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

दुनिया के सबसे बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ियों में शामिल रहे डिएगो माराडोना के निधन के एक साल बाद उनके जीवन पर आधारित एक बायोपिक शृंखला के शुरुआती भाग का अर्जेंटीना टीवी पर प्रसारण से पहले यहां के जूनियर्स स्टेडियम में प्रीमियर हुआ।

यह वही स्टेडियम है, जहां एल डिएज (माराडोना) ने अपने पेशेवर कॅरिअर की शुरुआत 1970 के दशक के मध्य में की थी। ‘माराडोना ब्लेस्ड ड्रीम’ नाम की इस बायोपिक शृंखला का खुद माराडोना ने 25 नवंबर 2020 को अपनी मृत्यु से पहले समर्थन किया था। अमेजन प्राइम वीडियो द्वारा निर्मित इस शृंखला का प्रसारण शुक्रवार से 240 से अधिक देशों में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर पूरी तरह से उपलब्ध होगा। इस शनिवार को माराडोना की 61वीं जयंती है। उन्होंने 2019 में इस बायोपिक शृंखला के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किया था।

माराडोना का पिछले साल ब्यूनस आयर्स के बाहरी इलाके में एक ‘होम स्टे’ के दौरान हृदय गति रुकने से निधन हो गया था। इस मामले में सात स्वास्थ्य पेशेवरों पर कथित रूप से चिकित्सा लापरवाही बरतने के आरोप लगे थे। इस मामले की जांच जारी है।

विस्तार

दुनिया के सबसे बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ियों में शामिल रहे डिएगो माराडोना के निधन के एक साल बाद उनके जीवन पर आधारित एक बायोपिक शृंखला के शुरुआती भाग का अर्जेंटीना टीवी पर प्रसारण से पहले यहां के जूनियर्स स्टेडियम में प्रीमियर हुआ।

यह वही स्टेडियम है, जहां एल डिएज (माराडोना) ने अपने पेशेवर कॅरिअर की शुरुआत 1970 के दशक के मध्य में की थी। ‘माराडोना ब्लेस्ड ड्रीम’ नाम की इस बायोपिक शृंखला का खुद माराडोना ने 25 नवंबर 2020 को अपनी मृत्यु से पहले समर्थन किया था। अमेजन प्राइम वीडियो द्वारा निर्मित इस शृंखला का प्रसारण शुक्रवार से 240 से अधिक देशों में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर पूरी तरह से उपलब्ध होगा। इस शनिवार को माराडोना की 61वीं जयंती है। उन्होंने 2019 में इस बायोपिक शृंखला के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किया था।

माराडोना का पिछले साल ब्यूनस आयर्स के बाहरी इलाके में एक ‘होम स्टे’ के दौरान हृदय गति रुकने से निधन हो गया था। इस मामले में सात स्वास्थ्य पेशेवरों पर कथित रूप से चिकित्सा लापरवाही बरतने के आरोप लगे थे। इस मामले की जांच जारी है।

Source link

Click to comment

Most Popular