videsh
बांग्लादेश: पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की सजा पर और छह महीने की रोक
सार
सजा पर रोक के दौरान जिया देश नहीं छोड़ सकेंगी। बीएनपी प्रमुख इस वर्ष अप्रैल की शुरुआत में कोरोना संक्रमित हो गईं थीं।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
जिया को भ्रष्टाचार के दो मामले में सजा मिलने के बाद कोरोना महामारी के दौरान मार्च 2020 में अस्थायी रूप से जेल से रिहा किया गया था। गृहमंत्री असदु्ज्जमा ने बताया कि खालिदा ज़िया के परिवार के सदस्यों ने उन्हें जेल से बाहर रहने की अनुमति के लिए याचिका दी थी। उस पर सरकार ने यह निणर्य लिया है।
डॉक्टरों के अनुसार, वह कोविड के बाद की जटिलताओं का सामना कर रहीं हैं। 76 वर्षीय जिया को विदेशी दान के गबन के आरोप में 17 साल की जेल की सजा मिली है।
विस्तार
जिया को भ्रष्टाचार के दो मामले में सजा मिलने के बाद कोरोना महामारी के दौरान मार्च 2020 में अस्थायी रूप से जेल से रिहा किया गया था। गृहमंत्री असदु्ज्जमा ने बताया कि खालिदा ज़िया के परिवार के सदस्यों ने उन्हें जेल से बाहर रहने की अनुमति के लिए याचिका दी थी। उस पर सरकार ने यह निणर्य लिया है।
डॉक्टरों के अनुसार, वह कोविड के बाद की जटिलताओं का सामना कर रहीं हैं। 76 वर्षीय जिया को विदेशी दान के गबन के आरोप में 17 साल की जेल की सजा मिली है।