Business

बंपर मौका: दीपावली से पहले भर सकते हैं झोली, आज खुल रहा है नायका का आईपीओ

Posted on

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Thu, 28 Oct 2021 09:53 AM IST

सार

नायका का इश्यू प्राइस 1085-1125 रुपये रखा गया है, लेकिन ग्रे मार्केट में इसके शेयरों का प्रीमियम 670 रुपये चल रहा है। यह अपने हायर प्राइस बैंड से 60 फीसदी अधिक है। मंगलवार को ग्रे मार्केट में नायका के अनलिस्टेड शेयर 1795 रुपये (1125+670) पर ट्रेड कर रहे थे। कंपनी का वैल्यूएशन 7.11 अरब डॉलर यानी 53,200 करोड़ रुपये है। 

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

ब्यूटी और फैशन रिटेलर नायका की पैटरनल कंपनी  एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स का 5,352 करोड़ रुपये का आईपीओ (IPO) आज( 28 अक्तूबर) को खुल रहा है। इसे 1 नवंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है। यह जोमैटो और सोना कॉमस्टार  के बाद इस साल का तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ है। इस आईपीओ में 630 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे जबकि प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरहोल्डर 4,723 करोड़ रुपये के 4.311 करोड़ शेयरों की बिक्री (ओएफएस) करेंगे।

नायका का इश्यू प्राइस 1085-1125 रुपये रखा गया है, लेकिन ग्रे मार्केट में इसके शेयरों का प्रीमियम 670 रुपये चल रहा है। यह अपने हायर प्राइस बैंड से 60 फीसदी अधिक है। मंगलवार को ग्रे मार्केट में नायका के अनलिस्टेड शेयर 1795 रुपये (1125+670) पर ट्रेड कर रहे थे। कंपनी का वैल्यूएशन 7.11 अरब डॉलर यानी 53,200 करोड़ रुपये है। नायका का शेयर 11 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकते हैं।

खुदरा निवेशकों के लिए सिर्फ 10 फीसदी 
कुल आईपीओ का 75 प्रतिशत योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए, 10 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए और शेष 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया जाएगा। कंपनी के लॉन्च होने वाले इस आईपीओ में 630 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश ईश्यू और बिक्री करने वाले शेयरधारकों (बिक्री के लिए प्रस्ताव या ओएफएस) द्वारा पेश किए जा रहे 4,19,72,660 इक्विटी शेयरों के बिक्री की पेशकश शामिल है।
 

विस्तार

ब्यूटी और फैशन रिटेलर नायका की पैटरनल कंपनी  एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स का 5,352 करोड़ रुपये का आईपीओ (IPO) आज( 28 अक्तूबर) को खुल रहा है। इसे 1 नवंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है। यह जोमैटो और सोना कॉमस्टार  के बाद इस साल का तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ है। इस आईपीओ में 630 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे जबकि प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरहोल्डर 4,723 करोड़ रुपये के 4.311 करोड़ शेयरों की बिक्री (ओएफएस) करेंगे।

नायका का इश्यू प्राइस 1085-1125 रुपये रखा गया है, लेकिन ग्रे मार्केट में इसके शेयरों का प्रीमियम 670 रुपये चल रहा है। यह अपने हायर प्राइस बैंड से 60 फीसदी अधिक है। मंगलवार को ग्रे मार्केट में नायका के अनलिस्टेड शेयर 1795 रुपये (1125+670) पर ट्रेड कर रहे थे। कंपनी का वैल्यूएशन 7.11 अरब डॉलर यानी 53,200 करोड़ रुपये है। नायका का शेयर 11 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकते हैं।

खुदरा निवेशकों के लिए सिर्फ 10 फीसदी 

कुल आईपीओ का 75 प्रतिशत योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए, 10 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए और शेष 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया जाएगा। कंपनी के लॉन्च होने वाले इस आईपीओ में 630 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश ईश्यू और बिक्री करने वाले शेयरधारकों (बिक्री के लिए प्रस्ताव या ओएफएस) द्वारा पेश किए जा रहे 4,19,72,660 इक्विटी शेयरों के बिक्री की पेशकश शामिल है।

 

Source link

Click to comment

Most Popular