videsh
पुतिन से फोन कॉल के दौरान ट्रंप ने रूस व चीन से हथियार नियंत्रण में शामिल होने को कहा
डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
– फोटो : पीटीआई
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
बयान के मुताबिक, ‘राष्ट्रपति ट्रंप ने दोबारा कहा कि अमेरिका प्रभावी हथियार नियंत्रण को लेकर प्रतिबद्ध है जिसमें रूस के साथ-साथ चीन भी शामिल है। उन्होंने कहा कि अमेरिका हथियारों की महंगी दौड़ से बचने के लिए भविष्य में चर्चा के लिए तत्पर है। फरवरी में समाप्त हो रहे वाशिंगटन और मॉस्को के बीच हथियार नियंत्रण संधि के स्थान पर नए समझौते किए ट्रंप बार बार इस बात पर बहस करते रहे हैं कि चीन को रूस और अमेरिका के साथ आना चाहिए।
इस समझौते के तहत रूस और अमेरिका 1550 से अधिक परमाणु हथियार तैनात नहीं कर सकते हैं। इसके साथ ही इस समझौते ने भूमि और पनडुब्बी आधारित मिसाइलों और बॉम्बर को भी सीमित कर दिया था। एक अनुमान के मुताबिक चीन के पास करीब 300 परमाणु हथियार हैं और वह ट्रंप के प्रस्ताव को यह कहते हुए लगातार नकारता आया है कि उसके परमाणु हथियार केवल सुरक्षा के लिए हैं और उनसे कोई खतरा नहीं है।
बयान के मुताबिक, ‘राष्ट्रपति ट्रंप ने दोबारा कहा कि अमेरिका प्रभावी हथियार नियंत्रण को लेकर प्रतिबद्ध है जिसमें रूस के साथ-साथ चीन भी शामिल है। उन्होंने कहा कि अमेरिका हथियारों की महंगी दौड़ से बचने के लिए भविष्य में चर्चा के लिए तत्पर है। फरवरी में समाप्त हो रहे वाशिंगटन और मॉस्को के बीच हथियार नियंत्रण संधि के स्थान पर नए समझौते किए ट्रंप बार बार इस बात पर बहस करते रहे हैं कि चीन को रूस और अमेरिका के साथ आना चाहिए।
इस समझौते के तहत रूस और अमेरिका 1550 से अधिक परमाणु हथियार तैनात नहीं कर सकते हैं। इसके साथ ही इस समझौते ने भूमि और पनडुब्बी आधारित मिसाइलों और बॉम्बर को भी सीमित कर दिया था। एक अनुमान के मुताबिक चीन के पास करीब 300 परमाणु हथियार हैं और वह ट्रंप के प्रस्ताव को यह कहते हुए लगातार नकारता आया है कि उसके परमाणु हथियार केवल सुरक्षा के लिए हैं और उनसे कोई खतरा नहीं है।
-
videsh
कोरोना की वजह से समुद्र में फंसे हैं हजारों क्रूज शिप के सदस्य, बताई आपबीती
-
Business
चीन में कारोबार कर रही 1,000 से ज्यादा अमेरिकी कंपनियों को भारत लाने में जुटी मोदी सरकार
-
Entertainment
लॉकडाउन में इस हीरो ने लगा दी वेब सीरीज की हैट्रिक, लारा के साथ दिखने की हसरत बाकी
-
Desh
महाराष्ट्र एमएलसी चुनावः उद्धव के निर्विरोध चुने जाने पर फंसा पेच, कांग्रेस ने कहा-दो सीटों पर हम भी लड़ेंगे