Entertainment

पर्यावरण: जलवायु संरक्षण पर देश की आवाज बनेंगी भूमि पेडनेकर, मिला न्यूयॉर्क ’क्लाइमेट वीक’ से आमंत्रण

Posted on

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: प्रतिभा सारस्वत Updated Tue, 21 Sep 2021 08:46 AM IST

देश में जलवायु संरक्षण के लिए लगातार सामाजिक मंचों पर अपनी बात रखती रहीं अभिनेत्री भूमि पेडनेकर को इस मसले पर दुनिया के सामने अपनी बात रखने के लिए न्यूयॉर्क से न्यौता मिला है। इस हफ्ते भूमि वहां होने वाले एक कार्यक्रम में अपने सामाजिक कार्यों की जानकारी देने के साथ ही दुनिया को ये समझाने की कोशिश करेंगी कि बदलते परिदृश्य में पृथ्वी पर जलवायु संरक्षण के लिए भारत की भूमिका कितनी अहम है और कैसे भारत समावेशी तरीके से इस दिशा में लगातार न सिर्फ काम कर रहा है बल्कि दुनिया के दूसरे देशों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर इस दिशा में आगे भी बहुत कुछ करने की उसकी योजनाएं हैं।

Source link

Click to comment

Most Popular