कोर्ट ने लगाई हनी सिंह को फटकार
हालांकि कोर्ट में ना पेश होने को लेकर दिल्ली की अदालत ने गायक हनी सिंह को कड़ी फटकार लगाई है। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट तानिया सिंह ने कहा कि, ‘कोई भी कानून से ऊपर नहीं हैं। ये देखकर हैरानी हो रही है कि इस मामले को कितने हल्के में लिया जा रहा है’। बता दें कि हनी सिंह ने अपनी तबीयत का हवाला देकर कोर्ट में में पेशी से छूट की मांग करते हुए आवेदन दिया। इस पर कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए गायक के वकील से कहा, ‘हनी सिंह कोर्ट में पेश नहीं हुए। आपने उनके आय का हलफनामा दाखिल नहीं किया है और आप तर्कों के साथ तैयार नहीं हैं’। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने हनी सिंह को एक कोर्ट में पेश होने का एक आखिरी मौका दिया है। साथ ही कहा है कि वो आगे ऐसी हरकत ना करें।