Desh

पंजाब: एयर इंडिया ने फिर से शुरू की अमृतसर-इटली की सीधी उड़ान

Posted on

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अमृतसर
Published by: Jeet Kumar
Updated Thu, 09 Sep 2021 07:22 AM IST

अमृतसर और रोम के बीच एयर इंडिया की सीधी उड़ान शुरू
– फोटो : ani

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

बुधवार को एयर इंडिया ने अमृतसर और रोम के बीच सीधी उड़ान फिर से शुरू कर दी, इससे कई लोगों को राहत मिली है। जो अपनी यात्राओं को बार-बार स्थगित कर रहे थे। अमृतसर एयरपोर्ट के निदेशक विपिन कांत सेठ ने कहा कि अब, हमने अमृतसर को सीधे रोम से जोड़ा है। हर बुधवार की फ्लाइट अमृतसर से रोम के लिए रवाना होगी और शुक्रवार को रोम से लौटेगी।
बुधवार को एयर इंडिया ने अमृतसर और रोम के बीच सीधी उड़ान फिर से शुरू कर दी, इससे कई लोगों को राहत मिली है। जो अपनी यात्राओं को बार-बार स्थगित कर रहे थे। अमृतसर एयरपोर्ट के निदेशक विपिन कांत सेठ ने कहा कि अब, हमने अमृतसर को सीधे रोम से जोड़ा है। हर बुधवार की फ्लाइट अमृतसर से रोम के लिए रवाना होगी और शुक्रवार को रोम से लौटेगी।

Source link

Click to comment

Most Popular