videsh

नेपाल : हवाई अड्डे पर फिसला 80 लोगों को ले जा रहा विमान, कोई हताहत नहीं, पढ़ें दुनिया की अन्य महत्वपूर्ण खबरें

Posted on

सार

यह हादसा नेपाल के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टैक्सीवे पर सुबह करीब 10:30 बजे उस वक्त फिसल गया जब यह नेपालगंज के लिए उड़ान भर रहा था। घटना के तुरंत बाद विमान में सवार सभी लोगों को निकाल लिया गया।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

नेपाल के घरेलू विमानवाहक पोत का एक विमान मंगलवार सुबह रनवे से फिसल गया। विमान में 80 लोग सवार थे और कोई भी इस घटनाक्रम में हताहत नहीं हुआ है। हवाईअड्डा अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा नेपाल के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टैक्सीवे पर सुबह करीब 10:30 बजे उस वक्त फिसल गया जब यह नेपालगंज के लिए उड़ान भर रहा था। घटना के तुरंत बाद विमान में सवार सभी लोगों को निकाल लिया गया। प्रवक्ता रेन्जी शेरपा ने बताया कि विमान को तकनीकी निरीक्षण के लिए ले जाया जाएगा और नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण से हरी झंडी मिलने के बाद इसकी वापसी होगी। आइए जानते हैं दुनिया की अन्य महत्वपूर्ण खबरें…

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने हैती पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक बैठक में समर्थन व्यक्त किया। हैती इन दिनों अपहरण में वृद्धि और असुरक्षा का सामना कर रहा है जिसके चलते वहां चुनाव भी रुके हुए हैं। तिरुमूर्ति ने कहा कि भारत लंबे समय से हैती के लोगों से जुड़ा है और संकट के समय में उनका समर्थन करता रहेगा। उन्होंने आशा जताई कि हैती से सभी शुभचिंतक देश में नए संविधान के प्रारूपण सहित सामाजिक-राजनीतिक चुनौतियों के समावेशी समाधान खोजने में मदद करेंगे।

नई हिंद-प्रशांत सुरक्षा पहल से अमेरिका के सबसे पुराने सहयोगी फ्रांस को बाहर रखने के कारण रिश्तों में आई कड़वाहट को दूर करने के जो बाइडन प्रशासन के प्रयासों के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने मंगलवार को फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दोनों नेताओं ने संभावित साझा परियोजनाओं पर चर्चा की। उन परियोजनाओं की घोषणा मैक्रों और राष्ट्रपति जो बाइडन की इसी महीने होने वाली मुलाकात के दौरान की जा सकती है। हालांकि दोनों राष्ट्रपतियों की मुलाकात की तिथि और स्थान के बारे में अभी फैसला नहीं हुआ है। राष्ट्रपति से मुलाकात का जिक्र ब्लिंकन के आधिकारिक कार्यक्रम में नहीं था। करीब 40 मिनट की आमने-सामने की बैठक अमेरिका के साथ विश्वास बहाल करने की फ्रांसीसी मांगों के बीच हुई। पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अमेरिका के बीच हिंद-प्रशांत समझौते (ऑकस) की घोषणा के साथ ही अमेरिेका और फ्रांस के रिश्तों में कड़वाहट आ गई थी।

भारत ने शांति-सुरक्षा को खतरे में डालने वाले सामूहिक विनाश के हथियारों और उन्हें ले जाने वाली प्रणाली के प्रसार पर गहरी चिंता जताई है। भारत ने कहा, ऐसे हथियारों तक आतंकियों की पहुंच की आशंका के कारण विश्व बिरादरी को इस गंभीर खतरे से निपटने के लिए एक साथ मिलकर काम करना चाहिए। 

निरस्त्रीकरण पर सम्मेलन (सीडी), जिनेवा में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पंकज शर्मा ने कहा कि भारत इन खतरों व सामूहिक विनाश के हथियारों से आतंकी पहुंच रोकने पर विश्व सहयोग मजबूत करने की जरूरत पर दुनिया का ध्यान खींचता रहा है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र की प्रथम समिति की आम चर्चा में कहा, आतंकियों के हाथों में अवैध छोटे व हल्के हथियार अन्य हथियारों का सबसे खतरनाक रूप है। उन्होंने कहा, भारत सार्वभौमिक, गैर-भेदभावपूर्ण और सत्यापित परमाणु निरस्त्रीकरण के लक्ष्य को लेकर प्रतिबद्ध है। भारत परमाणु हथियार का पहले इस्तेमाल न करने और गैर परमाणु संपन्न देशों के खिलाफ इसका प्रयोग न करने के रुख के साथ अपने परमाणु सिद्धांत को लेकर प्रतिबद्ध है। 

पाकिस्तान की एक अदालत में एक मौलवी मुफ्ती अजीजुर रहमान और उसके पांच बेटों पर अपने मदरसे के एक छात्र का यौन शोषण करने के आरोप लगे हैं। इस मौलवी ने अपने बेटों समेत खुद को निर्दोष बताते हुए आगे का मुकदमा लड़ने का फैसला किया है। अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश राणा राशिद अली ने पुलिस को 18 अक्तूबर हो अभियोजन पक्ष के गवाह पेश करने का निर्देश दिया है।

मुफ्ती अजीज की गिरफ्तारी के बाद उसकी जमानत याचिका न्यायिक मजिस्ट्रेट ने खारिज कर दी जबकि उसके सभी बेटों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। लाहौर पुलिस ने यौन उत्पीड़न का वीडियो वायरल होने के बाद मौलवी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। एक पुलिस जांच में पता चला था कि मौलवी ने मदरसे के छात्र को परीक्षा में पास करने में मदद करने के वादे के साथ तीन साल तक उससे यौन संबंध बनाए।

पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख राशिद अहमद ने कहा है कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के साथ वार्ता संबंधी बातें उनकी जानकारी में नहीं है। जियो न्यूज ने अहमद के हवाले से बताया कि देश के गृहमंत्री को इस बात की जानकारी नहीं है कि इमरान सरकार टीटीपी के साथ शांतिवार्ता कर रही है। शेख राशिद की यह प्रतिक्रिया टीटीपी के कुछ गुटों के साथ निरस्त्रीकरण वार्ता शुरू करने की इमरान सरकार की घोषणा के कुछ दिनों बाद आई है। उन्होंने जोर दिया कि टीटीपी के साथ वार्ता का फैसला प्रधानमंत्री इमरान खान का था और बातचीत उन्हीं से होगी जो हथियार डालेंगे और संविधान के दायरे में रहेंगे।

विस्तार

नेपाल के घरेलू विमानवाहक पोत का एक विमान मंगलवार सुबह रनवे से फिसल गया। विमान में 80 लोग सवार थे और कोई भी इस घटनाक्रम में हताहत नहीं हुआ है। हवाईअड्डा अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा नेपाल के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टैक्सीवे पर सुबह करीब 10:30 बजे उस वक्त फिसल गया जब यह नेपालगंज के लिए उड़ान भर रहा था। घटना के तुरंत बाद विमान में सवार सभी लोगों को निकाल लिया गया। प्रवक्ता रेन्जी शेरपा ने बताया कि विमान को तकनीकी निरीक्षण के लिए ले जाया जाएगा और नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण से हरी झंडी मिलने के बाद इसकी वापसी होगी। आइए जानते हैं दुनिया की अन्य महत्वपूर्ण खबरें…


आगे पढ़ें

संकट के बीच भारत का हैती को समर्थन

Source link

Click to comment

Most Popular