videsh

नेपाल : महाकाली नदी में एक नेपाली के गायब होने के मामले में भारत को भेजा राजनयिक नोट

Posted on

एजेंसी, काठमांडो
Published by: Kuldeep Singh
Updated Wed, 08 Sep 2021 02:15 AM IST

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

नेपाल ने पिछले महीने महाकाली नदी में एक नेपाली के गायब होने के मामले में भारत सरकार को राजनयिक नोट भेजा है। नेपाल का कहना है कि भारतीय अर्धसैनिक बल सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की मौजूदगी में वह घटना हुई थी। साथ ही कहा कि भारतीय हेलिकॉप्टर ने नेपाली वायुक्षेत्र का उल्लंघन किया था।

नेपाली मीडिया ने दावा किया था कि भारत से लगते जिले धारचूला के ब्यास नगरपालिका का रहने वाला 30 वर्षीय जया सिंह धामी की 30 जुलाई को रोपवे के सहारे महाकाली नदी पार करते समय उसमें गिरने से मौत हो गई थी। महाकाली नदी नेपाल की पश्चिमी सीमा से भारत की ओर बहती है।

नेपाली मीडिया का कहना है कि एसएसबी के जवानों ने कथित रूप से दूसरे छोड़ की रस्सी काट दी थी, जिस कारण गिरने से धामी की मौत हुई थी। नेपाल सरकार ने इस मामले में एक जांच समिति गठित की थी, जिसका कहना था कि घटना के दौरान एसएसबी के जवान वहां मौजूद थे।

विस्तार

नेपाल ने पिछले महीने महाकाली नदी में एक नेपाली के गायब होने के मामले में भारत सरकार को राजनयिक नोट भेजा है। नेपाल का कहना है कि भारतीय अर्धसैनिक बल सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की मौजूदगी में वह घटना हुई थी। साथ ही कहा कि भारतीय हेलिकॉप्टर ने नेपाली वायुक्षेत्र का उल्लंघन किया था।

नेपाली मीडिया ने दावा किया था कि भारत से लगते जिले धारचूला के ब्यास नगरपालिका का रहने वाला 30 वर्षीय जया सिंह धामी की 30 जुलाई को रोपवे के सहारे महाकाली नदी पार करते समय उसमें गिरने से मौत हो गई थी। महाकाली नदी नेपाल की पश्चिमी सीमा से भारत की ओर बहती है।

नेपाली मीडिया का कहना है कि एसएसबी के जवानों ने कथित रूप से दूसरे छोड़ की रस्सी काट दी थी, जिस कारण गिरने से धामी की मौत हुई थी। नेपाल सरकार ने इस मामले में एक जांच समिति गठित की थी, जिसका कहना था कि घटना के दौरान एसएसबी के जवान वहां मौजूद थे।

Source link

Click to comment

Most Popular