videsh
नेपाल : महाकाली नदी में एक नेपाली के गायब होने के मामले में भारत को भेजा राजनयिक नोट
एजेंसी, काठमांडो
Published by: Kuldeep Singh
Updated Wed, 08 Sep 2021 02:15 AM IST
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
नेपाली मीडिया ने दावा किया था कि भारत से लगते जिले धारचूला के ब्यास नगरपालिका का रहने वाला 30 वर्षीय जया सिंह धामी की 30 जुलाई को रोपवे के सहारे महाकाली नदी पार करते समय उसमें गिरने से मौत हो गई थी। महाकाली नदी नेपाल की पश्चिमी सीमा से भारत की ओर बहती है।
नेपाली मीडिया का कहना है कि एसएसबी के जवानों ने कथित रूप से दूसरे छोड़ की रस्सी काट दी थी, जिस कारण गिरने से धामी की मौत हुई थी। नेपाल सरकार ने इस मामले में एक जांच समिति गठित की थी, जिसका कहना था कि घटना के दौरान एसएसबी के जवान वहां मौजूद थे।
विस्तार
नेपाली मीडिया ने दावा किया था कि भारत से लगते जिले धारचूला के ब्यास नगरपालिका का रहने वाला 30 वर्षीय जया सिंह धामी की 30 जुलाई को रोपवे के सहारे महाकाली नदी पार करते समय उसमें गिरने से मौत हो गई थी। महाकाली नदी नेपाल की पश्चिमी सीमा से भारत की ओर बहती है।
नेपाली मीडिया का कहना है कि एसएसबी के जवानों ने कथित रूप से दूसरे छोड़ की रस्सी काट दी थी, जिस कारण गिरने से धामी की मौत हुई थी। नेपाल सरकार ने इस मामले में एक जांच समिति गठित की थी, जिसका कहना था कि घटना के दौरान एसएसबी के जवान वहां मौजूद थे।