Sports
निराशाजनक: मैच के दौरान दो बार बढ़त के बावजूद हारी महिला फुटबॉल टीम, आत्मघाती गोल ने छीनी जीत
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला,स्टॉकहोम।
Published by: Jeet Kumar
Updated Fri, 22 Oct 2021 06:31 AM IST
सार
इंदुमती ने 30वें मिनट में गोल करके भारत को बढ़त दिला दी थी लेकिन छह मिनट बाद नीना जैकबसन (36वें मिनट) ने बराबरी का गोल दागकर स्कोर एक-एक से बराबर कर दिया।
सांकेतिक तस्वीर….
– फोटो : पिक्साबे
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
इंदुमती ने 30वें मिनट में गोल करके भारत को बढ़त दिला दी थी लेकिन छह मिनट बाद नीना जैकबसन (36वें मिनट) ने बराबरी का गोल दागकर स्कोर एक-एक से बराबर कर दिया।
इसके चार मिनट बाद मनीषा पन्ना (40वें मिनट) ने भारत को फिर 2-1 से आगे कर दिया। अमांडा सुंडस्ट्रोम ने 52वें मिनट में मेजबान टीम को फिर बराबरी दिला दी।
आखिरी सीटी बजने से 12 मिनट पहले जैकबसन ने टीम के लिए अच्छा मूव बनाया लेकिन रंजना चानू के पैर से टकराकर गेंद गोल के भीतर गई और यह आत्मघाती गोल हो गया।
विस्तार
इंदुमती ने 30वें मिनट में गोल करके भारत को बढ़त दिला दी थी लेकिन छह मिनट बाद नीना जैकबसन (36वें मिनट) ने बराबरी का गोल दागकर स्कोर एक-एक से बराबर कर दिया।
इसके चार मिनट बाद मनीषा पन्ना (40वें मिनट) ने भारत को फिर 2-1 से आगे कर दिया। अमांडा सुंडस्ट्रोम ने 52वें मिनट में मेजबान टीम को फिर बराबरी दिला दी।
आखिरी सीटी बजने से 12 मिनट पहले जैकबसन ने टीम के लिए अच्छा मूव बनाया लेकिन रंजना चानू के पैर से टकराकर गेंद गोल के भीतर गई और यह आत्मघाती गोल हो गया।