Desh

नागपुर में अनूठी 'रिंग सेरेमनी': दो महिला डॉक्टर बनेंगी हमसफर, गोवा में रचाएंगी विवाह

Posted on

एएनआई, नागपुर

Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Wed, 05 Jan 2022 10:21 AM IST

सार

Two Women Doctors Ring Ceremony : जल्द विवाह करने जा रहीं दोनों महिला चिकित्सकों में से एक डॉ. परोमिता मुखर्जी ने कहा कि हम इस रिलेशनशिप को ‘जीवन भर का वादा’ कह सकते हैं। हम गोवा में शादी करने की योजना बना रहे हैं। 

नागपुर की डॉक्टर परोमिता मुखर्जी और सुरभि मित्रा रचाएंगी विवाह
– फोटो : ANI

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

महाराष्ट्र के नागपुर से दो महिला डॉक्टरों की अनूठी रिंग सेरेमनी की खबर आई है। दोनों डॉक्टरों ने एक दंपती के तौर पर हमसफर बनने का फैसला किया है। दोनों का विवाह गोवा में होगा। 

जल्द विवाह करने जा रहीं दोनों महिला चिकित्सकों में से एक डॉ. परोमिता मुखर्जी ने कहा कि हम इस रिलेशनशिप को ‘जीवन भर का वादा’ कह सकते हैं। हम गोवा में शादी करने की योजना बना रहे हैं। 

मां को बताया तो हैरान रह गईं
परोमिता ने बताया, मेरे पिता को 2013 से मेरे सेक्स को लेकर विचारों के बारे में पता था। हाल ही में मैंने जब अपनी मां को यह बताया तो वह हैरान रह गईं, लेकिन बाद में वह राजी हो गईं, क्योंकि वह मुझे खुश देखना चाहती हैं। 

विस्तार

महाराष्ट्र के नागपुर से दो महिला डॉक्टरों की अनूठी रिंग सेरेमनी की खबर आई है। दोनों डॉक्टरों ने एक दंपती के तौर पर हमसफर बनने का फैसला किया है। दोनों का विवाह गोवा में होगा। 

जल्द विवाह करने जा रहीं दोनों महिला चिकित्सकों में से एक डॉ. परोमिता मुखर्जी ने कहा कि हम इस रिलेशनशिप को ‘जीवन भर का वादा’ कह सकते हैं। हम गोवा में शादी करने की योजना बना रहे हैं। 

मां को बताया तो हैरान रह गईं

परोमिता ने बताया, मेरे पिता को 2013 से मेरे सेक्स को लेकर विचारों के बारे में पता था। हाल ही में मैंने जब अपनी मां को यह बताया तो वह हैरान रह गईं, लेकिन बाद में वह राजी हो गईं, क्योंकि वह मुझे खुश देखना चाहती हैं। 

Source link

Click to comment

Most Popular