videsh
दोहरा रवैया: कभी अफगान शांति वार्ता पर गनी की तारीफ करने वाले ट्रंप ने अब उन्हें बताया धोखेबाज, कहा- मुझे कभी नहीं रहा उस पर भरोसा
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन/काबुल
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्रा
Updated Thu, 19 Aug 2021 11:42 AM IST
सार
ट्रंप ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, “गनी ने अपना सारा समय हमारे सीनेटरों के साथ खाने में और उनका दिल जीतने में बिता दिया। सीनेटर उसकी जेब में थे।”
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान छोड़कर भागे अशरफ गनी पर निशाना साधा।
– फोटो : Social Media
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबान के घुसने के ठीक बाद राष्ट्रपति अशरफ गनी अपने विमान में सवार होकर शरण के लिए यूएई चले गए। गनी के इस तरह देश छोड़ने के बाद जहां अफगान नागरिकों ने इसे धोखेबाजी करार दिया, वहीं अमेरिकी सरकार ने भी इसे कमजोर नेतृत्व करार दिया। अब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अचानक अफगानिस्तान छोड़कर भागने के लिए अशरफ गनी पर हमला बोला है। ट्रंप ने गनी को धोखेबाज बताते हुए कहा कि उन्हें अफगानिस्तान के इस पूर्व राष्ट्रपति पर कभी भी भरोसा नहीं रहा।
विस्तार
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबान के घुसने के ठीक बाद राष्ट्रपति अशरफ गनी अपने विमान में सवार होकर शरण के लिए यूएई चले गए। गनी के इस तरह देश छोड़ने के बाद जहां अफगान नागरिकों ने इसे धोखेबाजी करार दिया, वहीं अमेरिकी सरकार ने भी इसे कमजोर नेतृत्व करार दिया। अब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अचानक अफगानिस्तान छोड़कर भागने के लिए अशरफ गनी पर हमला बोला है। ट्रंप ने गनी को धोखेबाज बताते हुए कहा कि उन्हें अफगानिस्तान के इस पूर्व राष्ट्रपति पर कभी भी भरोसा नहीं रहा।