videsh
देश को संबोधन से पहले बोले इमरान खान: पाकिस्तान की जनता हमारे साथ, मेरे कार्यकाल में मुल्क की छवि बेहतर हुई
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: Amit Mandal
Updated Fri, 08 Apr 2022 10:02 PM IST
सार
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस्लामाबाद में संघीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की। इसके बाद उन्होंने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू भी दिया। इमरान आज रात करीब 10 बजे देश को संबोधित करने वाले हैं।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
इमरान ने कहा कि मैं राजनीति में एक मकसद के साथ आया था और मैंने जनता की भलाई की राजनीति की। मेरी कोशिश रही कि मैं नौजवानों को बेहतरी के काम में लगाऊं। किसी देश का पीएम मुल्क के बाप की तरह होता है और मां-बाप हमेशा अपने बच्चों की भलाई चाहते हैं।
इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस्लामाबाद में संघीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता भी की।
बीते दिन क्या हुआ?
इससे पहले गुरुवार को पाकिस्तान में करीब एक हफ्ते तक चले सियासी संकट का सुप्रीम कोर्ट ने अंत कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल असेंबली को बहाल करने का फैसला सुनाया था और नौ अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने के निर्देश दिए। इसके बाद पीएम इमरान खान ने शुक्रवार रात को राष्ट्र को संबोधित करने की घोषणा की थी। इमरान खान ने भी ट्वीट किया कि “मैंने संसदीय समिति की बैठक बुलाई और उसके बाद मैं राष्ट्र को संबोधित करूंगा। हमारे देश के लिए मेरा संदेश है कि मैं हमेशा आखिरी गेंद तक पाकिस्तान के लिए लड़ता रहूंगा।”
विस्तार
इमरान ने कहा कि मैं राजनीति में एक मकसद के साथ आया था और मैंने जनता की भलाई की राजनीति की। मेरी कोशिश रही कि मैं नौजवानों को बेहतरी के काम में लगाऊं। किसी देश का पीएम मुल्क के बाप की तरह होता है और मां-बाप हमेशा अपने बच्चों की भलाई चाहते हैं।
इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस्लामाबाद में संघीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता भी की।