Business
दुनिया में शीर्ष पर : 300 सहकारी कंपनियों में पहले स्थान पर इफ्को, पढ़ें बिजनेस की पांच खबरें
सार
उर्वरक बनाने वाली सहकारी कंपनी इंडियन फार्मर फर्टिलाइजर कॉपरेटिव (इफ्को) कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि अंतरराष्ट्रीय सहकारी संगठन ने प्रति व्यक्ति जीडीपी के अनुपात में सालाना टर्नओवर के आधार पर यह रैंकिंग तैयार की है।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
उर्वरक बनाने वाली सहकारी कंपनी इंडियन फार्मर फर्टिलाइजर कॉपरेटिव (इफ्को) को दुनिया की 300 सहकारी कंपनियों में पहले स्थान पर रखा गया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि अंतरराष्ट्रीय सहकारी संगठन ने प्रति व्यक्ति जीडीपी के अनुपात में सालाना टर्नओवर के आधार पर यह रैंकिंग तैयार की है। इफ्को के एमडी यूएस अवस्थी ने बताया कि कुल टर्नओवर में भी हम पांच पायदान चढ़कर 60वें पर आ गए हैं। आइए जानते है बिजनेस की पांच महत्वपूर्ण खबरों के बारे में…
ऑनलाइन खाना डिलीवरी करने वाली कंपनी स्विगी ने इंस्टामार्ट में 5,250 करोड़ रुपये निवेश की घोषणा की है। इंस्टामार्ट ग्रॉसरी डिलीवरी सेवा कंपनी है। स्विगी इंस्टामार्ट ने पिछले साल गुरुग्राम और बेंगलुरू से सेवा की शुरुआत की थी। आज 18 शहरों में हर सप्ताह 10 लाख से ज्यादा ऑड्रर मिलते हैं।
सोने में निवेश के इच्छुक ग्राहक अब आरबीआई के रिटेल डायरेक्ट पोर्टल से भी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीद सकते हैं। 3 दिसंबर तक इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है। अभी तक यह बॉन्ड सिफ्र बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन और मान्यता प्राप्त एक्सचेंज के जरिये ही मिलता था।
जेट एयरवेज दोबारा उड़ान भरने के लिए बोइंग से 90 हजार करोड़ रुपये में विमान खरीदने पर बातचीत कर रही है। कंपनी के नए मालिकों ने बताया है कि हम कम से कम 100 विमानों की खरीद योजना बना रहे हैं। इसके लिए अगले छह महीने में 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने बताया है कि उसके सभी उत्पादन केंद्रों का संचालन बायोमास व बायोडीजल जैसे हरित विकल्पों से किया जा रहा है। कंपनी ने कोयले का इस्तेेमाल पूरी तरह बंद कर िदया है। इससे कंपनी को ईंधन पर 3.5 करोड़ की बचत भी हुई।
विस्तार
उर्वरक बनाने वाली सहकारी कंपनी इंडियन फार्मर फर्टिलाइजर कॉपरेटिव (इफ्को) को दुनिया की 300 सहकारी कंपनियों में पहले स्थान पर रखा गया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि अंतरराष्ट्रीय सहकारी संगठन ने प्रति व्यक्ति जीडीपी के अनुपात में सालाना टर्नओवर के आधार पर यह रैंकिंग तैयार की है। इफ्को के एमडी यूएस अवस्थी ने बताया कि कुल टर्नओवर में भी हम पांच पायदान चढ़कर 60वें पर आ गए हैं। आइए जानते है बिजनेस की पांच महत्वपूर्ण खबरों के बारे में…