Tech
दिवाली के मौके पर इंस्टाग्राम, स्नैपचैट और Picsart ने पेश किए खास स्टीकर्स
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 03 Nov 2021 11:39 AM IST
सार
एक ओर जहां इंस्टाग्राम (Instagram) ने दिवाली के लिए स्पेशल स्टीकर लॉन्च किए हैं, वहीं दूसरी ओर पिक्सआर्ट (Picsart) और स्नैपचैट (Snapchat) ने भी एआर लेंस और बिटमोजी पेश किए है।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
इंस्टाग्राम का दिवाली स्टीकर
दिवाली के खास मौके पर इंस्टाग्राम ने स्टीकर पेश किए हैं जिनका इस्तेमाल यूजर्स अपनी स्टोरीज में कर सकेंगे। इंस्टाग्राम के एक बयान के मुताबिक उसके दिवाली स्टीकर आज यानी 3 नवंबर की रात से लाइव हो जाएंगे यानी यूजर्स को दिखने लगेंगे। ये स्टिकर्स हैसटैग शेयर योर लाइट नाम मिलेंगे। सबसे खास बात यह है कि इंस्टाग्राम के इस दिवाली स्टीकर को बेंगलुरु के एक इलस्ट्रेटर, म्यूरलिस्ट और पैटर्न डिजाइनर पॉलिसी के असिस्टेंट ने बनाया गया है। स्टीकर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को स्टोरी अपलोड करते समय टॉप नेविगेशन बार से स्टीकर टूल का सेलेक्शन करना होगा।
स्नैपचैट का दिवाली स्टीकर
स्नैपचैट ने भी दिवाली के खास मौके पर स्टीकर, फ्रेम, फिल्टर और एआर लेंस पेश किए हैं। स्नैपचैट पर आपको दिवाली विशेज, हैप्पी धनतेरस, हैप्पी भाईदूज, हैप्पी दिवाली, हैप्पी गोवर्धन पूजा जैसे एआर लेंस देखने को मिल जाएंगे। वहीं बिटमोजी स्टीकर्स में आपको हिंदी में शुभ दीपावली का स्टीकर मिल जाएगा। पिछले साल स्नैपचैट के दिवाली एआर लेंस को 430 मिलियन बार इस्तेमाल किया गया था।
पिक्सआर्ट का दिवाली फ्रेम
करोड़ों भारतीयों के पसंदीदा त्योहार दिवाली के खास पलों को बेहद खास बनाने के लिए Picsart ने डिजिटल तरीके से दिवाली मनाने के लिए विशेष फीचर्स लॉन्च किए हैं। Picsart ने स्टिकर, फोंट और रिप्ले की एक नई दिवाली थीम पेश की है जिसे आप पिक्सआर्ट की साइट और एप दोनों पर इस्तेमाल कर सकते हैं। Picsart एप को आईओएस, एंड्रॉयड और विंडोज पर फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। यदि आप प्रीमियम एडिट सर्विस चाहते हैं तो आप पिक्सआर्ट के गोल्ड मासिक या वार्षिक सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।
विस्तार
इंस्टाग्राम का दिवाली स्टीकर
दिवाली के खास मौके पर इंस्टाग्राम ने स्टीकर पेश किए हैं जिनका इस्तेमाल यूजर्स अपनी स्टोरीज में कर सकेंगे। इंस्टाग्राम के एक बयान के मुताबिक उसके दिवाली स्टीकर आज यानी 3 नवंबर की रात से लाइव हो जाएंगे यानी यूजर्स को दिखने लगेंगे। ये स्टिकर्स हैसटैग शेयर योर लाइट नाम मिलेंगे। सबसे खास बात यह है कि इंस्टाग्राम के इस दिवाली स्टीकर को बेंगलुरु के एक इलस्ट्रेटर, म्यूरलिस्ट और पैटर्न डिजाइनर पॉलिसी के असिस्टेंट ने बनाया गया है। स्टीकर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को स्टोरी अपलोड करते समय टॉप नेविगेशन बार से स्टीकर टूल का सेलेक्शन करना होगा।
स्नैपचैट का दिवाली स्टीकर
स्नैपचैट ने भी दिवाली के खास मौके पर स्टीकर, फ्रेम, फिल्टर और एआर लेंस पेश किए हैं। स्नैपचैट पर आपको दिवाली विशेज, हैप्पी धनतेरस, हैप्पी भाईदूज, हैप्पी दिवाली, हैप्पी गोवर्धन पूजा जैसे एआर लेंस देखने को मिल जाएंगे। वहीं बिटमोजी स्टीकर्स में आपको हिंदी में शुभ दीपावली का स्टीकर मिल जाएगा। पिछले साल स्नैपचैट के दिवाली एआर लेंस को 430 मिलियन बार इस्तेमाल किया गया था।
पिक्सआर्ट का दिवाली फ्रेम
करोड़ों भारतीयों के पसंदीदा त्योहार दिवाली के खास पलों को बेहद खास बनाने के लिए Picsart ने डिजिटल तरीके से दिवाली मनाने के लिए विशेष फीचर्स लॉन्च किए हैं। Picsart ने स्टिकर, फोंट और रिप्ले की एक नई दिवाली थीम पेश की है जिसे आप पिक्सआर्ट की साइट और एप दोनों पर इस्तेमाल कर सकते हैं। Picsart एप को आईओएस, एंड्रॉयड और विंडोज पर फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। यदि आप प्रीमियम एडिट सर्विस चाहते हैं तो आप पिक्सआर्ट के गोल्ड मासिक या वार्षिक सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।