Tech

दावा: फेसबुक ने दूसरे तिमाही में हटाई 3.15 करोड़ घृणा पोस्ट

Posted on

एजेंसी, नई दिल्ली।
Published by: Jeet Kumar
Updated Fri, 20 Aug 2021 04:58 AM IST

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

फेसबुक ने जून से अगस्त तक चालू वित्त वर्ष के दूसरे तिमाही के दौरान आपस में नफरत और घृणा पैदा करने वाली 3.15 करोड़ पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई का दावा किया है।

कंपनी ने एक रिपोर्ट में कहा कि कि अब उनके सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर घृणा सामग्री वाली पोस्ट में बड़े पैमाने पर कमी हुई है। अब हर 10,000 पोस्ट पर नफरत और द्वेष फैलाने वाली पोस्ट की संख्या घटकर पांच ही रह गई है।

फेसबुक के उपाध्यक्ष (इंटिग्रेटी) गाय रोसेन ने कहा, हमने इस तिमाही में 3.15 करोड़ नफरतपूर्ण सामग्रियां हटाई हैं, जबकि पिछली तिमाही में यह संख्या 2.52 करोड़ थी। वहीं इंस्टाग्राम से 98 लाख सामग्रियां हटाई गईं हैं, जबकि पहली तिमाही में यह संख्या 63 लाख थी। लगातार तीसरी तिमाही में फेसबुक पर नफरत बढ़ाने वाली सामग्रियों की व्यापकता में कुछ कमी देखी गई है।

उन्होंने कहा कि जब से फेसबुक ने इस तरह की सामग्रियों की रिपोर्ट करना शुरू किया है, तब से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर द्वेष, घृणा और नफरत फैलाने वाली सामग्रियों को हटाने में 15 गुना वृद्धि हुई है।

विस्तार

फेसबुक ने जून से अगस्त तक चालू वित्त वर्ष के दूसरे तिमाही के दौरान आपस में नफरत और घृणा पैदा करने वाली 3.15 करोड़ पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई का दावा किया है।

कंपनी ने एक रिपोर्ट में कहा कि कि अब उनके सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर घृणा सामग्री वाली पोस्ट में बड़े पैमाने पर कमी हुई है। अब हर 10,000 पोस्ट पर नफरत और द्वेष फैलाने वाली पोस्ट की संख्या घटकर पांच ही रह गई है।

फेसबुक के उपाध्यक्ष (इंटिग्रेटी) गाय रोसेन ने कहा, हमने इस तिमाही में 3.15 करोड़ नफरतपूर्ण सामग्रियां हटाई हैं, जबकि पिछली तिमाही में यह संख्या 2.52 करोड़ थी। वहीं इंस्टाग्राम से 98 लाख सामग्रियां हटाई गईं हैं, जबकि पहली तिमाही में यह संख्या 63 लाख थी। लगातार तीसरी तिमाही में फेसबुक पर नफरत बढ़ाने वाली सामग्रियों की व्यापकता में कुछ कमी देखी गई है।

उन्होंने कहा कि जब से फेसबुक ने इस तरह की सामग्रियों की रिपोर्ट करना शुरू किया है, तब से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर द्वेष, घृणा और नफरत फैलाने वाली सामग्रियों को हटाने में 15 गुना वृद्धि हुई है।

Source link

Click to comment

Most Popular