Tech
दावा: फेसबुक ने दूसरे तिमाही में हटाई 3.15 करोड़ घृणा पोस्ट
एजेंसी, नई दिल्ली।
Published by: Jeet Kumar
Updated Fri, 20 Aug 2021 04:58 AM IST
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
कंपनी ने एक रिपोर्ट में कहा कि कि अब उनके सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर घृणा सामग्री वाली पोस्ट में बड़े पैमाने पर कमी हुई है। अब हर 10,000 पोस्ट पर नफरत और द्वेष फैलाने वाली पोस्ट की संख्या घटकर पांच ही रह गई है।
फेसबुक के उपाध्यक्ष (इंटिग्रेटी) गाय रोसेन ने कहा, हमने इस तिमाही में 3.15 करोड़ नफरतपूर्ण सामग्रियां हटाई हैं, जबकि पिछली तिमाही में यह संख्या 2.52 करोड़ थी। वहीं इंस्टाग्राम से 98 लाख सामग्रियां हटाई गईं हैं, जबकि पहली तिमाही में यह संख्या 63 लाख थी। लगातार तीसरी तिमाही में फेसबुक पर नफरत बढ़ाने वाली सामग्रियों की व्यापकता में कुछ कमी देखी गई है।
उन्होंने कहा कि जब से फेसबुक ने इस तरह की सामग्रियों की रिपोर्ट करना शुरू किया है, तब से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर द्वेष, घृणा और नफरत फैलाने वाली सामग्रियों को हटाने में 15 गुना वृद्धि हुई है।
विस्तार
कंपनी ने एक रिपोर्ट में कहा कि कि अब उनके सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर घृणा सामग्री वाली पोस्ट में बड़े पैमाने पर कमी हुई है। अब हर 10,000 पोस्ट पर नफरत और द्वेष फैलाने वाली पोस्ट की संख्या घटकर पांच ही रह गई है।
फेसबुक के उपाध्यक्ष (इंटिग्रेटी) गाय रोसेन ने कहा, हमने इस तिमाही में 3.15 करोड़ नफरतपूर्ण सामग्रियां हटाई हैं, जबकि पिछली तिमाही में यह संख्या 2.52 करोड़ थी। वहीं इंस्टाग्राम से 98 लाख सामग्रियां हटाई गईं हैं, जबकि पहली तिमाही में यह संख्या 63 लाख थी। लगातार तीसरी तिमाही में फेसबुक पर नफरत बढ़ाने वाली सामग्रियों की व्यापकता में कुछ कमी देखी गई है।
उन्होंने कहा कि जब से फेसबुक ने इस तरह की सामग्रियों की रिपोर्ट करना शुरू किया है, तब से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर द्वेष, घृणा और नफरत फैलाने वाली सामग्रियों को हटाने में 15 गुना वृद्धि हुई है।