Business
दरियादिली: इस बैंक के सीईओ ने कर्मचारी की मौत पर उसके परिवार को दिए दो करोड़ के शेयर, हर ओर हो रही चर्चा
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Fri, 18 Mar 2022 10:57 AM IST
सार
अपनी दरियादिली को लेकर चर्चा में रहने वाले आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के सीईओ वी वैद्यनाथन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने अपने एक कर्मचारी की मौत के बाद उसके परिवार को आर्थिक सुरक्षा देने के मद्देनजर अपने पांच लाख शेयर दे दिए है। इससे पहने भी वैद्यनाथन इस तरह के काम कई बार कर चुके हैं।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
वैद्यनाथन ने पांच लाख शेयर सौंपे
बैंक ने नियामकीय फाइलिंग में कहा कि आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के एमडी और सीईओ वी वैद्यनाथन, जो अपनी उदारता और बैंकिंग की नवीन शैली के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने अपने मृतक सहयोगी के परिवार के सदस्यों को अपने पास रखे बैंक के शेयर दिए हैं। इन शेयरों की मौजूदा कीमत 2.1 करोड़ रुपये से अधिक है।
शिक्षा-वित्तीय सुरक्षा के लिए दिए शेयर
गौरतलब है कि वैद्यनाथन इससे पहले भी कई मौकों पर अपने कर्मचारियों, ट्रेनर, घरेलू सहायकों और ड्राइवरों को घर या कार खरीदने में मदद के लिए अपने शेयर उपहार के तौर पर दे चुके हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि सीईओ ने एक करीबी कर्मचारी की मौत के बाद उसके परिवार को शिक्षा और वित्तीय सुरक्षा मुहैया कराने के इरादे से उन्होंने ये शेयर दिए हैं।
पहले भी पेश कर चुके कई मिसाल
प्राइवेट सेक्टर के आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के एमडी और सीईओ वी वैद्यनाथन इससे पहले ऐसी ही दरियादिली की कई मिसालें पेश करके सुर्खियां बटोर चुके हैं। इससे पहले बीते साल उन्होंने अपने ड्राइवर, हाउस हेल्प, ट्रेनर समेत दो अन्य को करोड़ों के शेयर उपहार में दिए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, वैद्यनाथन ने इन लोगों को घर खरीदने में मदद करने के लिए 3.95 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के नौ लाख शेयर दिए थे।
नौ लाख शेयर किए थे गिफ्ट
उस समय बैंक की ओर से नियामकीय फाइलिंग में बताया गया था कि वैद्यनाथन ने उनके नौ लाख इक्विटी शेयर गिफ्ट में दिए हैं। इस संबंध में जारी एक रिपोर्ट की मानें तो बैंक सीईओ ने अपने ट्रेनर रमेश राजू को 3 लाख शेयर गिफ्ट किए। इसके अलावा, हाउस हेल्प प्रांजल नार्वेकर और ड्राइवर अल्गारसामी सी मुनापर को 2-2 लाख शेयर और ऑफिस सपोर्ट स्टाफ दीपक पाठारे और हाउस हेल्प संतोष जोगले को 1-1 लाख शेयर गिफ्ट किए हैं।
विस्तार
वैद्यनाथन ने पांच लाख शेयर सौंपे
बैंक ने नियामकीय फाइलिंग में कहा कि आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के एमडी और सीईओ वी वैद्यनाथन, जो अपनी उदारता और बैंकिंग की नवीन शैली के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने अपने मृतक सहयोगी के परिवार के सदस्यों को अपने पास रखे बैंक के शेयर दिए हैं। इन शेयरों की मौजूदा कीमत 2.1 करोड़ रुपये से अधिक है।
शिक्षा-वित्तीय सुरक्षा के लिए दिए शेयर
गौरतलब है कि वैद्यनाथन इससे पहले भी कई मौकों पर अपने कर्मचारियों, ट्रेनर, घरेलू सहायकों और ड्राइवरों को घर या कार खरीदने में मदद के लिए अपने शेयर उपहार के तौर पर दे चुके हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि सीईओ ने एक करीबी कर्मचारी की मौत के बाद उसके परिवार को शिक्षा और वित्तीय सुरक्षा मुहैया कराने के इरादे से उन्होंने ये शेयर दिए हैं।
पहले भी पेश कर चुके कई मिसाल
प्राइवेट सेक्टर के आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के एमडी और सीईओ वी वैद्यनाथन इससे पहले ऐसी ही दरियादिली की कई मिसालें पेश करके सुर्खियां बटोर चुके हैं। इससे पहले बीते साल उन्होंने अपने ड्राइवर, हाउस हेल्प, ट्रेनर समेत दो अन्य को करोड़ों के शेयर उपहार में दिए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, वैद्यनाथन ने इन लोगों को घर खरीदने में मदद करने के लिए 3.95 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के नौ लाख शेयर दिए थे।
नौ लाख शेयर किए थे गिफ्ट
उस समय बैंक की ओर से नियामकीय फाइलिंग में बताया गया था कि वैद्यनाथन ने उनके नौ लाख इक्विटी शेयर गिफ्ट में दिए हैं। इस संबंध में जारी एक रिपोर्ट की मानें तो बैंक सीईओ ने अपने ट्रेनर रमेश राजू को 3 लाख शेयर गिफ्ट किए। इसके अलावा, हाउस हेल्प प्रांजल नार्वेकर और ड्राइवर अल्गारसामी सी मुनापर को 2-2 लाख शेयर और ऑफिस सपोर्ट स्टाफ दीपक पाठारे और हाउस हेल्प संतोष जोगले को 1-1 लाख शेयर गिफ्ट किए हैं।