अब क्या करती हैं रति अग्निहोत्री
आज हम इस फिल्म की स्टार कास्ट में से एक रति अग्निहोत्री के बारे में बात करने जा रहे हैं। अमिताभ बच्चन उम्र के इस पड़ाव में भी फिल्में कर रहे हैं वहीं रति ग्लैमर की दुनिया से पूरी तरह से गायब हो गई हैं। चलिए जानते हैं आजकल वे क्या कर रही हैं और उनके लुक में कितना बदलाव आया है।
Entertainment
तीन साल में 32 फिल्में देकर अमिताभ की इस हीरोइन ने इंडस्ट्री को हिला दिया था, शादी के बाद फिल्में तो छोड़ीं लेकिन…
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अपूर्वा राय Updated Sat, 18 Sep 2021 10:35 AM IST
अमिताभ बच्चन की फिल्म कुली के वैसे तो कई किस्से हैं। ये वही फिल्म थी जिसके दौरान हुए हादसे ने अमिताभ को मौत के मुंह में लाकर खड़ा कर दिया था। इस घटना के बाद पुनीत इस्सर नेशनल विलन बन गए। करीब दो महीने अस्पताल में मौत से लड़ने के बाद वो 24 सितंबर, 1982 को एंबैसेडर कार में अपने घर पहुंचे। इस फिल्म में अमिताभ के साथ पुनीत इस्सर, कादर खान, रति अग्निहोत्री, शोमा आनंद, वहीदा रहमान जैसे सितारों ने काम किया था।