Entertainment
तमिलनाडु: ‘थलाइवी’ की रिलीज से पहले कंगना रणौत पहुंचीं चेन्नई, जयललिता को दी श्रद्धांजलि
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: तान्या अरोड़ा
Updated Sat, 04 Sep 2021 11:44 AM IST
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
फिल्म के लिए कंगना ने की खासी मेहनत
इस फिल्म के लिए कंगना ने खूब मेहनत की है। जिसकी झलक कंगना अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करती हैं। अभिनेत्री जयललिता की भूमिका के साथ न्याय करने के लिए कंगना ने कोई कसर नहीं छोड़ी। फिल्मं के लिए उन्होंने अपना वजन तक बढ़ाया। ऐसे में अब कंगना फिल्म के प्रचार और प्रसार में पूरी तरह से जुट गई हैं। कंगना रणौत की फिल्म ‘थलाइवी’ 10 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। लेकिन फिल्म रिलीज से पहले कंगना रणौत ने फिल्म के लिए जयललिता का आशीर्वाद लिया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उनकी कई तस्वीरें सामने आईं हैं जिसमें वह मरीना बीच पर बने जयललिता के स्मारक पर फूल चढ़ा रही हैं।
कंगना थलाइवी के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रही। सोशल मीडिया पर भी कंगना जमकर अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं। हाल ही में कंगना ने अपने इंस्टाग्राम बायो में अपनी फिल्म के ट्रेलर का लिंक साझा करना चाहती हैं। लेकिन किसी कारणवश वह ऐसा नहीं कर पा रही हैं। इसे लेकर उन्होंने इंस्टाग्राम की क्लास लगाई । उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि इंस्टाग्राम को ईस्ट इंडिया कम्पनी की मानसिकता वाला करार दिया। कंगना ने इंस्टा स्टोरी में दो पोस्ट लिखीं। कंगना ने लिखा, ‘प्यारे इंस्टाग्राम। मुझे अपने प्रोफाइल में अपनी फिल्म का ट्रेलर जोड़ना है। मुझे बताया गया है कि मेरा प्रोफाइल वैरीफाइड है, इसलिए मैं इसकी मालकिन हूं। हालांकि, मैंने अपना नाम कमाया है और कई सालों से प्रोफाइल बनाया है। इसके साथ ही कंगना ने कहा कि वो फिल्म प्रमोशन से जुड़े पोस्ट करना चाहती हैं लेकिन वो हो नहीं रहे हैं।
इन भाषाओं में होगी फिल्म रिलीज
इस फिल्म में जयललिलता के जीवन के बारे में हर पहलू दिखाया जाएगा। ये फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन एएल विजय ने किया है और इसमें अरविंद स्वामी, प्रकाश राज, मधु और भाग्यश्री भी अहम भूमिकाओं में हैं।
विस्तार
फिल्म के लिए कंगना ने की खासी मेहनत
इस फिल्म के लिए कंगना ने खूब मेहनत की है। जिसकी झलक कंगना अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करती हैं। अभिनेत्री जयललिता की भूमिका के साथ न्याय करने के लिए कंगना ने कोई कसर नहीं छोड़ी। फिल्मं के लिए उन्होंने अपना वजन तक बढ़ाया। ऐसे में अब कंगना फिल्म के प्रचार और प्रसार में पूरी तरह से जुट गई हैं। कंगना रणौत की फिल्म ‘थलाइवी’ 10 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। लेकिन फिल्म रिलीज से पहले कंगना रणौत ने फिल्म के लिए जयललिता का आशीर्वाद लिया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उनकी कई तस्वीरें सामने आईं हैं जिसमें वह मरीना बीच पर बने जयललिता के स्मारक पर फूल चढ़ा रही हैं।
Tamil Nadu: Actor Kangana Ranaut pays tribute at former Chief Minister J Jayalalithaa’s memorial at Marina Beach in Chennai, ahead of the release of her film ‘Thalaivii’, that is based on the former CM. pic.twitter.com/Wb1puvjpgU
— ANI (@ANI) September 4, 2021