Tech
ट्विटर अपडेट: बिना ब्लॉक किए ही फॉलोअर्स को कर सकेंगे रिमूव, हो रही है टेस्टिंग
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 08 Sep 2021 04:27 PM IST
सार
ट्विटर एक और नए फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर के आने के बाद पुराने ट्वीट को आर्काइव किया जा सकेगा। उदाहरण के तौर पर आप अपने 30, 60 या 90 दिन पुराने ट्वीट को हाइड कर सकेंगे,
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
बिना ब्लॉक किए कैसे रिमूव करें फॉलोअर्स
- सबसे पहले अपनी प्रोफाइल में जाएं और फॉलोअर्स पर क्लिक करें।
- अब आपको तीन डॉट पर क्लिक करना होगा।
- अब Remove this follower विकल्प को चुनें और रिमूव करें।
गौरतलब है कि हाल ही में Twitter ने Super Follows फीचर पेश किया है जिसकी मदद से क्रिएटर्स हर महीने पैसे कमा सकेंगे। Super Follows ट्विटर के मोनेटाइजेशन की ही हिस्सा है। कनाडा और अमेरिका के यूजर्स को Super Follows को अपडेट मिल गया है और अन्य सर्किल में जल्द ही इसे जारी किया जाएगा।
सुपर फॉलो के तहत ट्विटर यूजर्स अपने फॉलोअर्स से हर महीने 2.99 डॉलर यानी करीब 220 रुपये या 4.99 डॉलर यानी करीब 360 रुपये या 9.99 डॉलर यानी करीब 730 रुपये शुल्क ले सकते हैं। इसके बदले में फॉलोअर्स को स्पेशल कंटेंट, न्यूजलेटर, बिहाइंड द सीन आदि मिलेंगे। इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास कम-से-कम 10,000 फॉलोअर्स होने चाहिए।
विस्तार
बिना ब्लॉक किए कैसे रिमूव करें फॉलोअर्स
- सबसे पहले अपनी प्रोफाइल में जाएं और फॉलोअर्स पर क्लिक करें।
- अब आपको तीन डॉट पर क्लिक करना होगा।
- अब Remove this follower विकल्प को चुनें और रिमूव करें।
We’re making it easier to be the curator of your own followers list. Now testing on web: remove a follower without blocking them.
To remove a follower, go to your profile and click “Followers”, then click the three dot icon and select “Remove this follower”. pic.twitter.com/2Ig7Mp8Tnx
— Twitter Support (@TwitterSupport) September 7, 2021
गौरतलब है कि हाल ही में Twitter ने Super Follows फीचर पेश किया है जिसकी मदद से क्रिएटर्स हर महीने पैसे कमा सकेंगे। Super Follows ट्विटर के मोनेटाइजेशन की ही हिस्सा है। कनाडा और अमेरिका के यूजर्स को Super Follows को अपडेट मिल गया है और अन्य सर्किल में जल्द ही इसे जारी किया जाएगा।
सुपर फॉलो के तहत ट्विटर यूजर्स अपने फॉलोअर्स से हर महीने 2.99 डॉलर यानी करीब 220 रुपये या 4.99 डॉलर यानी करीब 360 रुपये या 9.99 डॉलर यानी करीब 730 रुपये शुल्क ले सकते हैं। इसके बदले में फॉलोअर्स को स्पेशल कंटेंट, न्यूजलेटर, बिहाइंड द सीन आदि मिलेंगे। इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास कम-से-कम 10,000 फॉलोअर्स होने चाहिए।