Sports
टोक्यो ओलंपिक: मणिपुर के सीएम ने कहा- अगर पीएम मोदी ने नहीं की होती मदद तो चानू नहीं जीत पाती पदक
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, इंफाल
Published by: मुकेश कुमार झा
Updated Fri, 06 Aug 2021 11:22 AM IST
सार
मणिपुर के सीएम एन बिरेन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीराबाई चानू को पदक जीतने में मदद की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने उन्हें इलाज के लिए अमेरिका भेजा था।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
पीएम मोदी ने की चानू को पदक जीतने में मदद- सीएम
सीएम ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीराबाई चानू को पदक जीतने में मदद की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने उन्हें इलाज के लिए अमेरिका भेजा था। सीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘जब चानू ने मुझे इस बारे में बताया तो मैं हैरान रह गया था। उन्होंने बताया कि अगर पीएम ने उन्हें मांसपेशियों के ऑपरेशन और प्रैक्टिस के लिए अमेरिका नहीं भेजा होता तो वो ये पदक नहीं जीत पाती।’
बैक पेन से परेशान थीं चानू
सीएम ने कहा, ‘चानू को बैक पेन था और इसकी खबर जब पीएम मोदी मिली। इसके बाद पीएम ने खुद इलाज और ट्रेनिंग का खर्चा उठाते हुए चानू को अमेरिका भेजा। प्रधानमंत्री ने चानू के अलावा भी मणिपुर के एक और एथलिट की मदद की। फिलहाल मैं उसका नाम नहीं बताऊंगा।’ सीएम बिरेन सिंह ने रजत पदक जीतने के लिए मीराबाई चानू को बधाई दी थी। सीएम ने कहा था, ‘हम भारतीयों को आप पर गर्व है। मणिपुर राज्य के लोग 2020 टोक्यो ओलंपिक में हमारे खिलाड़ियों के पदक जीतने के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं।’
गौरतलब है कि पदक जीतने के बाद चानू ने पीएम को धन्यवाद कहा था। उन्होंने कहा था, ‘मैं प्रधानमंत्री और खेल मंत्री को शुक्रिया बोलना चाहूंगी। उन्होंने मुझे बहुत कम समय में अभ्यास के लिए अमेरिका भेजा था। सभी तैयारियों को एक दिन में पूरा किया गया था। उनके कारण ही मुझे अच्छा प्रशिक्षण मिला और मैं पदक जीतने में सफल रही।
चानू वेटलिफ्टिंग में पदक जीतने वाली भारत की दूसरी एथलीट
वेटलिफ्टिंग में चानू पदक जीतने वाली भारत की दूसरी एथलीट हैं। इससे पहले कर्णम मल्लेश्वरी ने 2000 सिडनी ओलिंपिक में कांस्या पदक जीता था। मीराबाई को पांच साल पहले रियो ओलंपिक में भी पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन वह महिलाओं के 48 किग्रा भार वर्ग में उतना का वजन उठाने में सफल नहीं रहीं थीं। चानू विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण, राष्ट्रमंडल खेलों में (2014 में रजत और 2018 में स्वर्ण) दो पदक और एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकी हैं।
स्वदेश पहुंचकर चानू ने कहा
- सबकी उम्मीदों का तनाव था लेकिन मन से काम किया
- 2016 में पदक चूकने के बाद काफी मेहनत की
- ओलंपिक में पदक जीतना बहुत बड़ी चुनौती थी
- पांच साल की मेहनत सफल होने पर बहुत खुशी हुई
विस्तार
पीएम मोदी ने की चानू को पदक जीतने में मदद- सीएम
सीएम ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीराबाई चानू को पदक जीतने में मदद की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने उन्हें इलाज के लिए अमेरिका भेजा था। सीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘जब चानू ने मुझे इस बारे में बताया तो मैं हैरान रह गया था। उन्होंने बताया कि अगर पीएम ने उन्हें मांसपेशियों के ऑपरेशन और प्रैक्टिस के लिए अमेरिका नहीं भेजा होता तो वो ये पदक नहीं जीत पाती।’
बैक पेन से परेशान थीं चानू
सीएम ने कहा, ‘चानू को बैक पेन था और इसकी खबर जब पीएम मोदी मिली। इसके बाद पीएम ने खुद इलाज और ट्रेनिंग का खर्चा उठाते हुए चानू को अमेरिका भेजा। प्रधानमंत्री ने चानू के अलावा भी मणिपुर के एक और एथलिट की मदद की। फिलहाल मैं उसका नाम नहीं बताऊंगा।’ सीएम बिरेन सिंह ने रजत पदक जीतने के लिए मीराबाई चानू को बधाई दी थी। सीएम ने कहा था, ‘हम भारतीयों को आप पर गर्व है। मणिपुर राज्य के लोग 2020 टोक्यो ओलंपिक में हमारे खिलाड़ियों के पदक जीतने के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं।’
I was surprised to learn about the help offered by PM Modi to Olympian weightlifter Mirabai Chanu. She told me that PM Modi personally intervened to take care of her medical and training requirements and sent her to the US: Manipur CM N Biren Singh pic.twitter.com/utHD22bOR3
— ANI (@ANI) August 6, 2021
When PM Modi learnt about her back pain, he intervened & expenses were borne by the Centre. I am also told that she isn’t the only one PM helped. I won’t name but there is another athlete who was sent to the US for medical attention and training after PM intervention: Manipur CM
— ANI (@ANI) August 6, 2021