Sports
टेनिस टूर्नामेंट: रूबलेव का साल में 8वीं बार सेमीफाइनल में प्रवेश, कैमरन नोरी से होगी टक्कर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Jeet Kumar
Updated Sun, 03 Oct 2021 06:28 AM IST
सार
शनिवार को सेमीफाइनल में रूबलेव का सामना ब्रिटेन के कैमरन नोरी से होगी जिन्होंने चौथे वरीय कनाडा के डेनिस शापोवालोव को 6-3, 6-1 से हराकर लगातार दूसरे दौर में उलटफेर किया।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
शीर्ष वरीय रूबलेव ने क्वार्टर फाइनल में छठे वरीय डिएगो श्वार्ट्जमैन को 6-1, 7-5 से हराया। दूसरे सेट में सर्विस ब्रेक करने के बाद श्वार्ट्जमैन मैच को टाईब्रेक में ले जाते नजर आ रहे थे लेकिन दुनिया के 15वें नंबर के खिलाड़ी ने लगातार पांच अंक गंवाए। हाल ही में रूबलेव उनसे लैवर कप में जीते थे।
रुड पहली बार एटीपी टूर के अंतिम 4
नॉर्वे के कास्पर रुड ने इटली के लोरेंजो सोनेगो को सीधे सेटों में 6-1, 6-4 से हराकर पहली बार एटीपी टूर स्तर की हार्ड कोर्ट प्रतियोगिता के अंतिम चार में जगह बनाई। रुड का सामना ग्रिगोर दिमित्रोव से होगा जिन्होंने बुल्गारिया के गैरवरीय अस्लान कारात्सवे को कड़े मुकाबले में 6-1,1-6, 6-2 से शिकस्त दी। रुड इससे पहले टोरेंटो और सिनसिनाती में क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे।
02 : हफ्ते में दूसरी जीत है रूबलेव की श्वार्ट्जमैन के खिलाफ
07 : महीने में अपनी दूसरी ट्रॉफी पर निगाह है रूबलेव की
लैवर कप में श्वार्ट्जमैन के खिलाफ खेलने का मुझे फायदा मिला। हम इससे पहले लंबे समय से एक-दूसरे से नहीं खेले थे। दूसरा सेट काफी मुश्किल था।-रूबलेव
विस्तार
शीर्ष वरीय रूबलेव ने क्वार्टर फाइनल में छठे वरीय डिएगो श्वार्ट्जमैन को 6-1, 7-5 से हराया। दूसरे सेट में सर्विस ब्रेक करने के बाद श्वार्ट्जमैन मैच को टाईब्रेक में ले जाते नजर आ रहे थे लेकिन दुनिया के 15वें नंबर के खिलाड़ी ने लगातार पांच अंक गंवाए। हाल ही में रूबलेव उनसे लैवर कप में जीते थे।
रुड पहली बार एटीपी टूर के अंतिम 4
नॉर्वे के कास्पर रुड ने इटली के लोरेंजो सोनेगो को सीधे सेटों में 6-1, 6-4 से हराकर पहली बार एटीपी टूर स्तर की हार्ड कोर्ट प्रतियोगिता के अंतिम चार में जगह बनाई। रुड का सामना ग्रिगोर दिमित्रोव से होगा जिन्होंने बुल्गारिया के गैरवरीय अस्लान कारात्सवे को कड़े मुकाबले में 6-1,1-6, 6-2 से शिकस्त दी। रुड इससे पहले टोरेंटो और सिनसिनाती में क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे।
02 : हफ्ते में दूसरी जीत है रूबलेव की श्वार्ट्जमैन के खिलाफ
07 : महीने में अपनी दूसरी ट्रॉफी पर निगाह है रूबलेव की
लैवर कप में श्वार्ट्जमैन के खिलाफ खेलने का मुझे फायदा मिला। हम इससे पहले लंबे समय से एक-दूसरे से नहीं खेले थे। दूसरा सेट काफी मुश्किल था।-रूबलेव