videsh

झटका : लीबिया के पूर्व शासक गद्दाफी के बेटे की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी खारिज

Posted on

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, त्रिपोली
Published by: Jeet Kumar
Updated Thu, 25 Nov 2021 02:57 AM IST

सार

जिन लोगों की लीबिया के चुनाव आयोग ने उम्मीदवारी खारिज की है, उनमें गद्दाफी के बेटे के अलावा दो प्रसिद्ध लोग हैं, पूर्व प्रधानमंत्री अली जिदान और पूर्व सांसद नूरी अबुसाहमैन। इन दोनों को भी बाहर रखा गया है।

सैफ अल-इस्लाम गद्दाफी
– फोटो : facebook

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

लीबिया के पूर्व शासक गद्दाफी के बेटे सैफ अल-इस्लाम को तगड़ा झटका लगा है, दिसंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए लीबिया के चुनाव आयोग ने बुधवार को उनकी उम्मीदवारी को खारिज कर अयोग्य घोषित कर दिया है। सैफ लीबिया के प्रमुख उम्मीदवारों में से एक हैं।

गद्दाफी के बेटे सैफ अल-इस्लाम उन 25 उम्मीदवारों में से एक थे जिन्हें आयोग ने एक प्रारंभिक निर्णय में अयोग्य घोषित कर दिया था, एक अपील प्रक्रिया लंबित थी। इस प्रक्रिया को अंततः न्यायपालिका द्वारा तय किया जाएगा। आयोग्य उम्मीदवारों में कुछ 98 लीबियाई उम्मीदवारों के रूप में पंजीकृत हैं।

लीबिया के चुनाव आयोग ने कहा कि सैफ अल-इस्लाम गद्दाफी अपात्र थे क्योंकि उन्हें एक अपराध का दोषी ठहराया गया था। त्रिपोली की एक अदालत ने उन्हें 2011 में उनके दिवंगत पिता मुअम्मर गद्दाफी के खिलाफ विद्रोह के दौरान किए गए युद्ध अपराधों के लिए 2015 में मौत की सजा सुनाई थी।

विद्रोह को लेकर किए गए मुकदमे में सैफ गद्दाफी विडियो कांफ्रेंस के जरिए पेश हुआ था, उसे कुछ लड़ाकों ने पकड़ लिया था, उसने अपने पिता के तख्तापलट से बचने की कोशिश की थी। हालांकि सैफ गद्दाफी ने किसी गलत काम के करने से इंकार किया है।

जिन लोगों की लीबिया के चुनाव आयोग ने उम्मीदवारी खारिज की है, उनमें दो प्रसिद्ध लोग हैं, पूर्व प्रधानमंत्री अली जिदान और पूर्व सांसद नूरी अबुसाहमैन। इन दोनों को भी बाहर रखा गया है।

एक अन्य प्रमुख उम्मीदवार, पूर्वी कमांडर खलीफा हफ्टर के बारे में कहा जाता है कि उनके पास अमेरिकी राष्ट्रीयता है, जो उन्हें बाहर भी कर सकती है। पश्चिमी लीबिया में कई लोग उन पर त्रिपोली पर उनके 2019-20 के हमले के दौरान किए गए युद्ध अपराधों का भी आरोप लगाते हैं।

हालांकि हफ्टर ने युद्ध अपराधों से इंकार किया है और कहा कि वह अमेरिकी नागरिक नहीं है। दबीबाह ने सितंबर में संसद अध्यक्ष अगुइला सालेह द्वारा जारी चुनाव नियमों को त्रुटिपूर्ण बताया है, जो एक उम्मीदवार भी हैं।

विस्तार

लीबिया के पूर्व शासक गद्दाफी के बेटे सैफ अल-इस्लाम को तगड़ा झटका लगा है, दिसंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए लीबिया के चुनाव आयोग ने बुधवार को उनकी उम्मीदवारी को खारिज कर अयोग्य घोषित कर दिया है। सैफ लीबिया के प्रमुख उम्मीदवारों में से एक हैं।

गद्दाफी के बेटे सैफ अल-इस्लाम उन 25 उम्मीदवारों में से एक थे जिन्हें आयोग ने एक प्रारंभिक निर्णय में अयोग्य घोषित कर दिया था, एक अपील प्रक्रिया लंबित थी। इस प्रक्रिया को अंततः न्यायपालिका द्वारा तय किया जाएगा। आयोग्य उम्मीदवारों में कुछ 98 लीबियाई उम्मीदवारों के रूप में पंजीकृत हैं।

लीबिया के चुनाव आयोग ने कहा कि सैफ अल-इस्लाम गद्दाफी अपात्र थे क्योंकि उन्हें एक अपराध का दोषी ठहराया गया था। त्रिपोली की एक अदालत ने उन्हें 2011 में उनके दिवंगत पिता मुअम्मर गद्दाफी के खिलाफ विद्रोह के दौरान किए गए युद्ध अपराधों के लिए 2015 में मौत की सजा सुनाई थी।

विद्रोह को लेकर किए गए मुकदमे में सैफ गद्दाफी विडियो कांफ्रेंस के जरिए पेश हुआ था, उसे कुछ लड़ाकों ने पकड़ लिया था, उसने अपने पिता के तख्तापलट से बचने की कोशिश की थी। हालांकि सैफ गद्दाफी ने किसी गलत काम के करने से इंकार किया है।

जिन लोगों की लीबिया के चुनाव आयोग ने उम्मीदवारी खारिज की है, उनमें दो प्रसिद्ध लोग हैं, पूर्व प्रधानमंत्री अली जिदान और पूर्व सांसद नूरी अबुसाहमैन। इन दोनों को भी बाहर रखा गया है।

एक अन्य प्रमुख उम्मीदवार, पूर्वी कमांडर खलीफा हफ्टर के बारे में कहा जाता है कि उनके पास अमेरिकी राष्ट्रीयता है, जो उन्हें बाहर भी कर सकती है। पश्चिमी लीबिया में कई लोग उन पर त्रिपोली पर उनके 2019-20 के हमले के दौरान किए गए युद्ध अपराधों का भी आरोप लगाते हैं।

हालांकि हफ्टर ने युद्ध अपराधों से इंकार किया है और कहा कि वह अमेरिकी नागरिक नहीं है। दबीबाह ने सितंबर में संसद अध्यक्ष अगुइला सालेह द्वारा जारी चुनाव नियमों को त्रुटिपूर्ण बताया है, जो एक उम्मीदवार भी हैं।

Source link

Click to comment

Most Popular