Desh
जैसे को तैसा: ब्रिटेन से आए 700 यात्रियों को दस दिन के अनिवार्य क्वारंटीन में भेजा
एजेंसी, नई दिल्ली/लंदन।
Published by: योगेश साहू
Updated Tue, 05 Oct 2021 01:40 AM IST
सार
ब्रिटिश सरकार ने सोमवार को बयान जारी कर बताया कि वह भविष्य में बाकी देशों के लिए लागू यात्रा प्रतिबंधों को सरल बनाने की कोशिश करेगी। वहीं भारत में नए वीजा नियम रविवार मध्यरात्रि से लागू हुए हैं।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नए वीजा नियम रविवार मध्यरात्रि से लागू हुए। इसके बाद ब्रिटेन से तीन उड़ाने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचीं। इनमें करीब 700 यात्री सवार थे, जिनमें कई ब्रिटिश नागरिक भी शामिल हैं। दिल्ली सरकार की एक टीम हवाई अड्डे पर तैनात थी और उसने इन सभी यात्रियों के ठहरने की जगह का पता दर्ज किया।
सभी को उनके द्वारा बताए गए स्थान पर दस दिन तक क्वारंटीन रहना होगा। इसके बाद ही ये लोग कहीं आ जा सकेंगे। दिल्ली सरकार के कर्मचारियों की एक दूसरी टीम नजर रखेगी कि ये लोग क्वारंटीन नियमों का पालन करें।
ब्रिटेन ने कई देशों के लिए यात्रा नियमों में दी ढील
ब्रिटेन में एक बार फिर से नए अंतरराष्ट्रीय यात्रा नियम सोमवार से प्रभावी हो गए हैं, जिसमें 50 से अधिक देशों के पूरी तरह से टीकाकरण वाले यात्रियों के लिए क्वारंटीन और कोरोना जांच करवाना अनिवार्य नहीं होगा। इन देशों की सूची में भारत सहित कई विकासशील देशों को बाहर रखा गया है। ब्रिटेन ने नए यात्रा नियमों के तहत कनाडा, जापान और संयुक्त अरब अमीरात सहित 18 देशों के पूरी तरह से टीकाकरण वाले यात्रियों के देश में प्रवेश को आसान बनाया है।
ब्रिटिश सरकार ने सोमवार को बयान जारी कर बताया कि वह भविष्य में बाकी देशों के लिए लागू यात्रा प्रतिबंधों को सरल बनाने की कोशिश करेगी। इससे पहले भारत सरकार ने शुक्रवार को कहा था कि भारत में यात्रा करने वाले ब्रिटिश नागरिकों को वहां जाने वाले भारतीयों पर लगाए गए यात्रा नियमों के समान ही कोरोना जांच और 10 दिनों का क्वारंटीन जरूरी होगा।
विस्तार
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नए वीजा नियम रविवार मध्यरात्रि से लागू हुए। इसके बाद ब्रिटेन से तीन उड़ाने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचीं। इनमें करीब 700 यात्री सवार थे, जिनमें कई ब्रिटिश नागरिक भी शामिल हैं। दिल्ली सरकार की एक टीम हवाई अड्डे पर तैनात थी और उसने इन सभी यात्रियों के ठहरने की जगह का पता दर्ज किया।
सभी को उनके द्वारा बताए गए स्थान पर दस दिन तक क्वारंटीन रहना होगा। इसके बाद ही ये लोग कहीं आ जा सकेंगे। दिल्ली सरकार के कर्मचारियों की एक दूसरी टीम नजर रखेगी कि ये लोग क्वारंटीन नियमों का पालन करें।
ब्रिटेन ने कई देशों के लिए यात्रा नियमों में दी ढील
ब्रिटेन में एक बार फिर से नए अंतरराष्ट्रीय यात्रा नियम सोमवार से प्रभावी हो गए हैं, जिसमें 50 से अधिक देशों के पूरी तरह से टीकाकरण वाले यात्रियों के लिए क्वारंटीन और कोरोना जांच करवाना अनिवार्य नहीं होगा। इन देशों की सूची में भारत सहित कई विकासशील देशों को बाहर रखा गया है। ब्रिटेन ने नए यात्रा नियमों के तहत कनाडा, जापान और संयुक्त अरब अमीरात सहित 18 देशों के पूरी तरह से टीकाकरण वाले यात्रियों के देश में प्रवेश को आसान बनाया है।
ब्रिटिश सरकार ने सोमवार को बयान जारी कर बताया कि वह भविष्य में बाकी देशों के लिए लागू यात्रा प्रतिबंधों को सरल बनाने की कोशिश करेगी। इससे पहले भारत सरकार ने शुक्रवार को कहा था कि भारत में यात्रा करने वाले ब्रिटिश नागरिकों को वहां जाने वाले भारतीयों पर लगाए गए यात्रा नियमों के समान ही कोरोना जांच और 10 दिनों का क्वारंटीन जरूरी होगा।