Entertainment

जम्मू-कश्मीर: कारगिल के बाद श्रीनगर के अमर सिंह कॉलेज पहुंचे आमिर खान 

Posted on

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Fri, 30 Jul 2021 12:25 PM IST

सार

अभिनेता आमिर खान गुरुवार को श्रीनगर पहुंचे। इससे पहले आमिर और उनका क्रू कारगिल में शूट कर रहा था।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान गुरुवार को श्रीनगर के प्रसिद्ध अमर सिंह कॉलेज पहुंचे। इस दौरान किरण राव जोकि प्रोडक्शन टीम की सदस्य हैं, अन्य फिल्म क्रू के साथ उनके साथ थीं। जानकारी के अनुसार आमिर और उनके क्रू ने कॉलेज परिसर और ग्राउंड में काफी समय बिताया। आमिर को अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग यहां शुक्रवार से करनी है।

इससे पहले फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में लद्दाख के कारगिल जिले में पहुंचे आमिर खान ने कहा कि कारगिल योद्धाओं के प्रति जितना भी सम्मान व्यक्त किया जाए वह कम है। आमिर ने कहा कि कारगिल युद्ध में सेना के शौर्य को वे सलाम करते हैं लेकिन फिल्म की शूटिंग में उन्होंने द्रास के दुर्गम पहाड़ देखे तो सेना के प्रति उनके दिल में सम्मान और भी बढ़ गया है। शूटिंग पूरी होने के बाद आमिर खान और किरण राव ने संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि लद्दाख बेहद खूबसूरत और बिल्कुल अलग तरह की जगह है।

यहां फिल्म मेकिंग के लिए एक से बढ़कर एक साइट हैं, जहां आज तक कोई फिल्म क्रू नहीं पहुंचा है। आमिर के साथ मौजूद किरण राव ने कहा कि लद्दाख में पहाड़, नदी, हरियाली सबकुछ है। शूटिंग की व्यस्तता में बहुत से इलाके नहीं देख सके। हमें फिर से यहां आना होगा।

पैंगोंग की तरह द्रास को भी मिल सकता है फेम
एक सवाल के जवाब में आमिर ने कहा कि थ्री इडियट फिल्म के कुछ दृश्य पैंगोंग झील किनारे फिल्माए गए। फिल्म हिट हुई तो पैंगोंग भी पर्यटन स्थल बन गई। इस बार कारगिल के द्रास में शूटिंग की है। फिल्म जम गई तो द्रास को भी फेम मिल सकता है। हालांकि फिल्म बनाते समय किसी जगह को हिट करने की मंशा नहीं होती।

आमिर और किरण ने कहा कि कारगिल में शूटिंग के दौरान मिले सहयोग से वे बेहद प्रभावित हैं। कोविड प्रोटोकॉल में 500 लोगों का रोज टेस्ट होता था। बुखार की जांच होती। प्रशासन और चिकित्सा टीम ने जो एहतियात बरते, उसी वजह से कारगिल में संक्रमण बहुत कम है।

विस्तार

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान गुरुवार को श्रीनगर के प्रसिद्ध अमर सिंह कॉलेज पहुंचे। इस दौरान किरण राव जोकि प्रोडक्शन टीम की सदस्य हैं, अन्य फिल्म क्रू के साथ उनके साथ थीं। जानकारी के अनुसार आमिर और उनके क्रू ने कॉलेज परिसर और ग्राउंड में काफी समय बिताया। आमिर को अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग यहां शुक्रवार से करनी है।

इससे पहले फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में लद्दाख के कारगिल जिले में पहुंचे आमिर खान ने कहा कि कारगिल योद्धाओं के प्रति जितना भी सम्मान व्यक्त किया जाए वह कम है। आमिर ने कहा कि कारगिल युद्ध में सेना के शौर्य को वे सलाम करते हैं लेकिन फिल्म की शूटिंग में उन्होंने द्रास के दुर्गम पहाड़ देखे तो सेना के प्रति उनके दिल में सम्मान और भी बढ़ गया है। शूटिंग पूरी होने के बाद आमिर खान और किरण राव ने संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि लद्दाख बेहद खूबसूरत और बिल्कुल अलग तरह की जगह है।

यहां फिल्म मेकिंग के लिए एक से बढ़कर एक साइट हैं, जहां आज तक कोई फिल्म क्रू नहीं पहुंचा है। आमिर के साथ मौजूद किरण राव ने कहा कि लद्दाख में पहाड़, नदी, हरियाली सबकुछ है। शूटिंग की व्यस्तता में बहुत से इलाके नहीं देख सके। हमें फिर से यहां आना होगा।

पैंगोंग की तरह द्रास को भी मिल सकता है फेम

एक सवाल के जवाब में आमिर ने कहा कि थ्री इडियट फिल्म के कुछ दृश्य पैंगोंग झील किनारे फिल्माए गए। फिल्म हिट हुई तो पैंगोंग भी पर्यटन स्थल बन गई। इस बार कारगिल के द्रास में शूटिंग की है। फिल्म जम गई तो द्रास को भी फेम मिल सकता है। हालांकि फिल्म बनाते समय किसी जगह को हिट करने की मंशा नहीं होती।

आमिर और किरण ने कहा कि कारगिल में शूटिंग के दौरान मिले सहयोग से वे बेहद प्रभावित हैं। कोविड प्रोटोकॉल में 500 लोगों का रोज टेस्ट होता था। बुखार की जांच होती। प्रशासन और चिकित्सा टीम ने जो एहतियात बरते, उसी वजह से कारगिल में संक्रमण बहुत कम है।

Source link

Click to comment

Most Popular