Entertainment

जब लता मंगेशकर को दिया गया जहर, तो खाना चखकर खिलाते थे मजरूह सुल्तानपुरी!

Posted on

बेहतर अनुभव के लिए अपनी सेटिंग्स में जाकर हाई मोड चुनें।



Play

3:52

हिंदी सिनेमा की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने अपनी शानदार आवाज से लंबे समय तक दर्शकों के दिलों को जीता है। उनकी खूबसूरत आवाज के दुनिया भर में दीवाने हैं। फिलहाल उनकी तबीयत नासाज है और इलाज पर हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 33 साल की उम्र में स्वर कोकिला को जान से मारने की कोशिश की गई थी…उन्हें जहर दिया गया था…जी हां साहब…ये बात सच है….ये उनकी जिंदगी का सबसे भयानक दौर था….दरअसल लता मंगेशकर जब 33 साल की थीं तब एक दिन सुबह उठते ही उन्हें पेट में जबरदस्त दर्द हुआ। उनकी हालत ऐसी थी कि अपनी जगह से हिलने में भी उन्हें दिक्कत होने लगी। थोड़ी ही देर में लता को हरे रंग की उल्टियां होना शुरू हो गईं और उनका शरीर कंपकंपाने लगा। 

… Read More

जब लता मंगेशकर को दिया गया जहर, तो खाना चखकर खिलाते थे मजरूह सुल्तानपुरी!

X

सभी 186 एपिसोड




हिंदी सिनेमा की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने अपनी शानदार आवाज से लंबे समय तक दर्शकों के दिलों को जीता है। उनकी खूबसूरत आवाज के दुनिया भर में दीवाने हैं। फिलहाल उनकी तबीयत नासाज है और इलाज पर हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 33 साल की उम्र में स्वर कोकिला को जान से मारने की कोशिश की गई थी…उन्हें जहर दिया गया था…जी हां साहब…ये बात सच है….ये उनकी जिंदगी का सबसे भयानक दौर था….दरअसल लता मंगेशकर जब 33 साल की थीं तब एक दिन सुबह उठते ही उन्हें पेट में जबरदस्त दर्द हुआ। उनकी हालत ऐसी थी कि अपनी जगह से हिलने में भी उन्हें दिक्कत होने लगी। थोड़ी ही देर में लता को हरे रंग की उल्टियां होना शुरू हो गईं और उनका शरीर कंपकंपाने लगा। 




दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर फिल्म ‘गहराइयां’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। अभिनेत्री मौनी रॉय और सूरज नांबियार 27 जनवरी को गोवा के कैंडोलिम में कर रहे हैं शादी। सुर कोकिला लता मंगेश्कर अब भी अस्पताल में भर्ती हैं डॉक्टर ने उनकी अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करने की अपील की है।




दोस्तों आज बात करेंगे फिल्म दामिनी से जुड़े किस्सों की…1993 में रिलीज हुई इस फिल्म ने सफलता की नई कहानी लिखी थी…फिल्म में ऋषि कपूर, मीनाक्षी शेषाद्री और सनी देओल मुख्य भूमिकाओं में थे और सनी का वो डायलॉग तारीख पे तारीख तो जैसे इतिहास की रच गया…आज भी कहीं न कहीं उनका ये डायलॉग याद ही किया जाता है…फिल्म का सारा क्रेडिट सनी देओल ले गए और इस महिला केंद्रित फिल्म के असली हीरो बने….ये सनी देओल की शानदार डायलॉग डिलीवरी का ही नतीजा था…नदीम श्रवण के खूबसूरत संगीत से सजी दामिनी उस वक्त फिल्म 2 करोड़ में बनी थी और करीब 11 करोड़ रुपये की कमाई की थी….राजकुमार संतोषी ने फिल्म को निर्देशित किया था…पिक्चर उस समय काफी बड़ी हिट साबित हुई थी। वहीं, इससे जुड़ी कई ऐसी बाते हैं जो शायद कम ही लोग जानते होंगे। आज हम ऐसे ही किस्से बताने जा रहे हैं।




बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इसी साल 3 अप्रैल को लास वेगास के एमजीएम ग्रैंड गार्डन एरीना में ग्रैमी अवार्ड्स का आयोजन होने जा रहा है। बांग्लादेशी अभिनेत्री राइमा इस्लाम शिमू का शव  बोरे में मिला है, पिछले दिनों कथित तौर पर इनके लापता होने की आईं थीं। 




रोमांटिक किंग यश चोपड़ा ने साल 1997 में एक सुपर-डुपर हिट फिल्म बनाई थी जिसका नाम था ‘दिल तो पागल है।’ शायद अब आप समझ गए होंगे और यदि नहीं तो चलिए याद दिला देते हैं। फिल्म में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर लीड रोल में नजर आए थे। वहीं अक्षय कुमार ने कैमियो किया था। डांस, म्यूजिक और रोमांस से लबरेज इस फिल्म ने दर्शकों को फिर से प्यार करना सिखा दिया था। उस साल फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि करिश्मा से पहले इस फिल्म का ऑफर पांच अभिनेत्रियों को दिया गया था और पांचों ने ही रिजेक्ट कर दिया। उसके बाद करिश्मा को यह रोल मिला और रातों-रात उन्हें एक अलग ही पहचान मिल गई। ऐसे ही बहुत से किस्से और रोचक कहानियां इस फिल्म से जुड़े हैं जिन्हें सुनकर शायद आप भी हैरान हो जाएंगे। 




साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता धनुष और उनकी पत्नी ऐश्वर्या हमेशा-हमेशा के लिए अलग हो रहे हैं।  रामगोपाल वर्मा ने ट्विटर पर कई ट्वीट करते हुए शादी को समाज में पूर्वजों की थोपी गई एक बुरी परंपरा करार दिया। ‘महाभारत’ में श्रीकृष्ण की भूमिका निभाने वाले एक्टर नीतीश भारद्वाज अपनी पत्नी से अलग हो गए हैं।




अभिनेता प्रेमनाथ की पकड़ सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित नहीं थी। उनकी साहित्य और संगीत पर पकड़ भी अच्छी थी। उनकी बेहिसाब शख्सियत को देखकर ही अभिनेत्री मुधुबाला भी उनके प्यार में दीवानी हो गई थीं। 




देश के प्रख्यात कथक नर्तक बिरजू महाराज का 83 साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया। आरआरआर के मेकर्स को इस फिल्म को रिलीज करने के लिए अब है किसी फेस्टिवल डेट की तलाश। मलयालम अभिनेत्री संग मारपीट के मामले में  एक्टर दिलीप को नहीं मिली राहत।
 




बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार राजकुमार हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनसे जुड़े किस्से आज भी चर्चा में आ जाते हैं। वो एक बेहतरीन अभिनेता तो थे ही उनकी बेबाकी भी इंडस्ट्री में काफी मशहूर थी। राजकुमार मन में बातें रखना नहीं जानते थे। उनके दिल में किसी के लिए बैर हो ना हो मुंह पर वो मन में चल रही बात कह दिया था करते थे। उन्हें इंडस्ट्री का सबसे अक्खड़, मुंहफट और बेबाक सितारा माना जाता था। उनके इसी स्वभाव के कारण उनके दोस्त भी कम ही बनते थे। राजकुमार बॉलीवुड के किसी भी सितारे के साथ स्टार जैसा रवैया नहीं अपनाते थे। ऐसे एक दो नहीं बल्कि कई मौके आए जब उन्होंने सितारों की बेइज्जती उनके मुंह पर ही कर दी। तो चलिए आज आपको बताते हैं उन सितारों के बारे में जिन्हें राजकुमार की बेबाकी का सामना करना पड़ा था।




सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के साथ पहुंची उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर। करोड़ो फैंस कर रहे हैं लता मंगेश्कर के जल्द ठीक होने की दुआएं, वे अभी भी बई के कैंडी अस्पताल के आईसीयू में डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। टीवी शो भाभी जी घर पर हैं की पॉपुलर एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे को चप्पल पहन कर सूर्य देव को अर्घ्य देने के लिए ट्रोल किया गया।

© 2021-22 Amar Ujala Limited

Source link

Click to comment

Most Popular