Sports

चैंपियंस लीग : काइलियान म्बापे और मेसी के दो-दो गोल से पीएसजी ने क्लब ब्रुग्स को 4-1 से हराया

Posted on

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर अजाला, पेरिस
Published by: सुभाष कुमार
Updated Thu, 09 Dec 2021 05:04 AM IST

सार

म्बापे (22 साल 352 दिन) लीग में 30 गोल दागने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। उन्होंने अपनी टीम के साथी मेसी (23 साल, 131 दिन) को पीछे छोड़ा।

मेसी ने 38वें और 76वें मिनट में गोल किए।
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

काइलियान म्बापे और दिग्गज लियोनल मेसी के दो-दो गोल से पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने चैंपियंस लीग के अपने आखिरी ग्रुुप मैच में क्लब ब्रुग्स को 4-1 से पराजित किया। म्बापे (दूसरे,7वें मिनट) ने पहला गोल 72 सेकंड के भीतर ही दाग दिया। उनके चैंपियंस लीग में कुल 31 गोल हो गए हैं। इसी के साथ म्बापे (22 साल 352 दिन) लीग में 30 गोल दागने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। उन्होंने अपनी टीम के साथी मेसी (23 साल, 131 दिन) को पीछे छोड़ा। पहले ही नॉकआउट में पहुंचा चुका पीएसजी ग्रुप ए में मैनचेस्टर सिटी के बाद दूसरे स्थान पर रहा। मैनचेस्टर सिटी को अपने आखिरी ग्रुप मैच में लिपजिग के हाथों 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। 

मेसी ने की रोनाल्डो की बराबरी
34 वर्षीय मेसी ने 38वें व 76वें मिनट में गोल किए। उन्होंने लीग में 38 अलग-अलग टीमों के खिलाफ गोल कर अपने चिर प्रतिद्वंद्वी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के रिकॉर्ड की बराबरी की। लियोनल मेसी इस सत्र में लीग में पांच जबकि कुल 125 गोल दाग चुके हैं।  

एटलेटिको मैड्रिड अंतिम-16 में 
एटलेटिको मैड्रिड ने तीन खिलाड़ियों को लाल कार्ड, मैदान पर झड़प और अंतिम क्षणों में तीन गोल के गवाह बने मैच में पोर्टो को 3-1 से हराकर चैंपियंस लीग के अंतिम-16 में प्रवेश कर लिया। अन्य मैचों में रियल मैड्रिड ने ग्रुप डी के अंपने अंतिम मैच में इंटर मिलान को 2-0 से हराया और लिवरपूल ने एसी मिलान को 2-1 से हराकर लगातार छठी जीत दर्ज की।

विस्तार

काइलियान म्बापे और दिग्गज लियोनल मेसी के दो-दो गोल से पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने चैंपियंस लीग के अपने आखिरी ग्रुुप मैच में क्लब ब्रुग्स को 4-1 से पराजित किया। म्बापे (दूसरे,7वें मिनट) ने पहला गोल 72 सेकंड के भीतर ही दाग दिया। उनके चैंपियंस लीग में कुल 31 गोल हो गए हैं। इसी के साथ म्बापे (22 साल 352 दिन) लीग में 30 गोल दागने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। उन्होंने अपनी टीम के साथी मेसी (23 साल, 131 दिन) को पीछे छोड़ा। पहले ही नॉकआउट में पहुंचा चुका पीएसजी ग्रुप ए में मैनचेस्टर सिटी के बाद दूसरे स्थान पर रहा। मैनचेस्टर सिटी को अपने आखिरी ग्रुप मैच में लिपजिग के हाथों 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। 

मेसी ने की रोनाल्डो की बराबरी

34 वर्षीय मेसी ने 38वें व 76वें मिनट में गोल किए। उन्होंने लीग में 38 अलग-अलग टीमों के खिलाफ गोल कर अपने चिर प्रतिद्वंद्वी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के रिकॉर्ड की बराबरी की। लियोनल मेसी इस सत्र में लीग में पांच जबकि कुल 125 गोल दाग चुके हैं।  

एटलेटिको मैड्रिड अंतिम-16 में 

एटलेटिको मैड्रिड ने तीन खिलाड़ियों को लाल कार्ड, मैदान पर झड़प और अंतिम क्षणों में तीन गोल के गवाह बने मैच में पोर्टो को 3-1 से हराकर चैंपियंस लीग के अंतिम-16 में प्रवेश कर लिया। अन्य मैचों में रियल मैड्रिड ने ग्रुप डी के अंपने अंतिम मैच में इंटर मिलान को 2-0 से हराया और लिवरपूल ने एसी मिलान को 2-1 से हराकर लगातार छठी जीत दर्ज की।

Source link

Click to comment

Most Popular