videsh
चांद की सैर के लिए जापान के अरबपति ने जारी किया निमंत्रण, आठ लोगों को ले जाएगा साथ
युसाकु मेजवा और एलन मस्क
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
जापान के अरबपति युसाकु मेजवा ने आठ लोगों को चांद के आस-पास सैर करने के लिए निमंत्रण दिया है। एलन मक्स के स्पेसएक्स विमान के जरिए युसाकु मेजवा और उनके साथ आठ लोग चांद के आस-पास यात्रा करेंगे। ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए युसाकु ने कहा कि मैं चाहता हूं कि हर तरह की पृष्ठभूमि के लोग मुझसे जुड़ें। इसी के साथ युसाकु ने एक आवेदन फॉर्म भी साझा किया है।
जापान के अरबपति युसाकु मेजवा ने आठ लोगों को चांद के आस-पास सैर करने के लिए निमंत्रण दिया है। एलन मक्स के स्पेसएक्स विमान के जरिए युसाकु मेजवा और उनके साथ आठ लोग चांद के आस-पास यात्रा करेंगे। ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए युसाकु ने कहा कि मैं चाहता हूं कि हर तरह की पृष्ठभूमि के लोग मुझसे जुड़ें। इसी के साथ युसाकु ने एक आवेदन फॉर्म भी साझा किया है।
-
Desh
भाजपा ने दिया अपने मंत्रियों, नेताओं को कोविड-19 टीका लगवाने का सुझाव
-
videsh
महिलाओं से गलत बर्ताव पर न्यूयॉर्क गवर्नर ने माफी मांगी, कहा- 'मेरे व्यवहार का गलत अर्थ निकालकर उसे छेड़खानी समझा गया'