Tech
घरेलू कंपनी Mivi ने लॉन्च किए दो वायरलेस नेकबैंड, शुरुआती कीमत 899 रुपये
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Sat, 05 Mar 2022 08:35 AM IST
सार
कनेक्टिविटी की बात करें तो दोनों नेकबैंड में ब्लूटूथ v5 है। ThunderBeats2 और ConquerX दोनों नेकबैंड को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IPX4 की रेटिंग मिली है।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
Mivi ThunderBeats2, Mivi ConquerX की कीमत
Mivi Thunderbeats2 और Mivi ConquerX दोनों को अमेजन, फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट से ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, ग्रे और रेड कलर में लिस्ट किया गया है, हालांकि कंपनी ने प्रेस रिलीज में इनकी कीमत 999 रुपये बताई है। ऐसे में हो सकता है कि लॉन्चिंग ऑफर के तहत नेकबैंड को सस्ते में बेचा जा रहा हो।
Mivi ThunderBeats2, Mivi ConquerX की स्पेसिफिकेशन
Mivi ThunderBeats2 और ConquerX दोनों नेकबैंड में 10mm का ड्राइवर दिया गया है जिसे लेकर पंची बास और क्लियर साउंड का दावा किया गया है। दोनों नेकबैंड की बैटरी लाइफ 1 घंटे बताई गई है। बैटरी केस के साथ एक एलईडी डिस्प्ले भी है जिसमें बैटरी लेवल की जानकारी मिलती है।
Mivi ThunderBeats2 और Mivi ConquerX में इन-बिल्ट वॉयस असिस्टेंट मिलता है यानी आप एपल सिरी और गूगल असिस्टेंट को एक्सेस कर सकते हैं। दोनों नेकबैंड में वॉल्यूम, पावर और वॉयस असिस्टेंट को एक्टिव करने के लिए बटन दिए गए हैं।
विस्तार
Mivi ThunderBeats2, Mivi ConquerX की कीमत
Mivi Thunderbeats2 और Mivi ConquerX दोनों को अमेजन, फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट से ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, ग्रे और रेड कलर में लिस्ट किया गया है, हालांकि कंपनी ने प्रेस रिलीज में इनकी कीमत 999 रुपये बताई है। ऐसे में हो सकता है कि लॉन्चिंग ऑफर के तहत नेकबैंड को सस्ते में बेचा जा रहा हो।
Mivi ThunderBeats2, Mivi ConquerX की स्पेसिफिकेशन
Mivi ThunderBeats2 और ConquerX दोनों नेकबैंड में 10mm का ड्राइवर दिया गया है जिसे लेकर पंची बास और क्लियर साउंड का दावा किया गया है। दोनों नेकबैंड की बैटरी लाइफ 1 घंटे बताई गई है। बैटरी केस के साथ एक एलईडी डिस्प्ले भी है जिसमें बैटरी लेवल की जानकारी मिलती है।
Mivi ThunderBeats2 और Mivi ConquerX में इन-बिल्ट वॉयस असिस्टेंट मिलता है यानी आप एपल सिरी और गूगल असिस्टेंट को एक्सेस कर सकते हैं। दोनों नेकबैंड में वॉल्यूम, पावर और वॉयस असिस्टेंट को एक्टिव करने के लिए बटन दिए गए हैं।