Tech

ग्लोबल स्मार्टफोन शिपमेंट 2021: सैमसंग ने मारी बाजी, 2017 के बाद पहली बार कंपनी बनी नंबर-1

Posted on

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Sat, 29 Jan 2022 11:43 AM IST

सार

सैमसंग ने 2021 में 271 मिलियन स्मार्टफोन शिप किए हैं जो कि 2020 से 6 फीसदी अधिक है। सैमसंग की इस कामयाबी के पीछे गैलेक्सी ए और गैलेक्सी एम सीरीज स्मार्टफोन की बढ़ती मांग है। 
 

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

2021 में ग्लोबल स्मार्टफोन शिपमेंट में सैमसंग (Samsung) ने बाजी मारी है। 2017 के बाद यह पहला मौका है जब स्मार्टफोन शिपमेंट के मामले में सैमसंग ने दुनिया की तमाम कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। साल 2021 में सैमसंग ने 1.39 बिलियन स्मार्टफोन की शिपमेंट की है।

रिसर्च फर्म काउंटरप्वाइंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में सैमसंग को काफी फायदा हुआ है। पिछले साल उत्तर अमेरिका, लैटिन अमेरिका और भारतीय बाजार में स्मार्टफोन का मार्केट काफी तेजी से बढ़ा है। अमेरिका में एपल के पहले 5जी फोन iPhone 12 सीरीज की मांग जबरदस्त रही है।

काउंटरप्वाइंट के सीनियर एनालिस्ट हरमीत सिंह वालिया ने कहा, ‘दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार चीन में जारी कंपोनेंट (पार्ट्स) की कमी के कारण आपूर्ति के साथ-साथ मांग में भी गिरावट जारी है।’ शिपमेंट का मतलब बिक्री नहीं है। शिपमेंट का मतलब यह है कि सैमसंग ने 2021 में इतने स्मार्टफोन बाजार में भेजे। बिक्री का आंकड़ा शिपमेंट में शामिल नहीं होता है।

सैमसंग ने 2021 में 271 मिलियन स्मार्टफोन शिप किए हैं जो कि 2020 से 6 फीसदी अधिक है। सैमसंग की इस कामयाबी के पीछे गैलेक्सी ए और गैलेक्सी एम सीरीज स्मार्टफोन की बढ़ती मांग है। 

Apple ने साल-दर-साल (YoY) आधार पर 18 फीसदी की वृद्धि दर्ज की जिसका श्रेय iPhone 12 सीरीज को जाता है। 2021 में एपल ने आईफोन 12 सीरीज की रिकॉर्ड 237.9 मिलियन यूनिट की शिपमेंट की है। Xiaomi ने YoY आधार पर 31 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है जिसके बाद उसने रिकॉर्ड 190 मिलियन यूनिट की शिपमेंट की है।

Oppo और OnePlus ने 28 फीसदी की ग्रोथ के साथ 143.2 मिलियन यूनिट की शिपमेंट की है, जबकि Vivo के मामले में यह आंकड़ा 21 फीसदी के साथ 131.3 मिलियन यूनिट रही है। Realme पहली बार टॉप-5 एंड्रॉयड ब्रांड में शामिल हुआ है।

विस्तार

2021 में ग्लोबल स्मार्टफोन शिपमेंट में सैमसंग (Samsung) ने बाजी मारी है। 2017 के बाद यह पहला मौका है जब स्मार्टफोन शिपमेंट के मामले में सैमसंग ने दुनिया की तमाम कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। साल 2021 में सैमसंग ने 1.39 बिलियन स्मार्टफोन की शिपमेंट की है।

रिसर्च फर्म काउंटरप्वाइंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में सैमसंग को काफी फायदा हुआ है। पिछले साल उत्तर अमेरिका, लैटिन अमेरिका और भारतीय बाजार में स्मार्टफोन का मार्केट काफी तेजी से बढ़ा है। अमेरिका में एपल के पहले 5जी फोन iPhone 12 सीरीज की मांग जबरदस्त रही है।

काउंटरप्वाइंट के सीनियर एनालिस्ट हरमीत सिंह वालिया ने कहा, ‘दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार चीन में जारी कंपोनेंट (पार्ट्स) की कमी के कारण आपूर्ति के साथ-साथ मांग में भी गिरावट जारी है।’ शिपमेंट का मतलब बिक्री नहीं है। शिपमेंट का मतलब यह है कि सैमसंग ने 2021 में इतने स्मार्टफोन बाजार में भेजे। बिक्री का आंकड़ा शिपमेंट में शामिल नहीं होता है।

सैमसंग ने 2021 में 271 मिलियन स्मार्टफोन शिप किए हैं जो कि 2020 से 6 फीसदी अधिक है। सैमसंग की इस कामयाबी के पीछे गैलेक्सी ए और गैलेक्सी एम सीरीज स्मार्टफोन की बढ़ती मांग है। 

Apple ने साल-दर-साल (YoY) आधार पर 18 फीसदी की वृद्धि दर्ज की जिसका श्रेय iPhone 12 सीरीज को जाता है। 2021 में एपल ने आईफोन 12 सीरीज की रिकॉर्ड 237.9 मिलियन यूनिट की शिपमेंट की है। Xiaomi ने YoY आधार पर 31 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है जिसके बाद उसने रिकॉर्ड 190 मिलियन यूनिट की शिपमेंट की है।

Oppo और OnePlus ने 28 फीसदी की ग्रोथ के साथ 143.2 मिलियन यूनिट की शिपमेंट की है, जबकि Vivo के मामले में यह आंकड़ा 21 फीसदी के साथ 131.3 मिलियन यूनिट रही है। Realme पहली बार टॉप-5 एंड्रॉयड ब्रांड में शामिल हुआ है।

Source link

Click to comment

Most Popular