Tech

गेमिंग ट्रिगर और IP53 रेटिंग वाले इस दमदार स्मार्टफोन की बिक्री शुरू, सस्ते में खरीदने का है मौका

Posted on

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 26 Jul 2021 01:14 PM IST

सार

Poco F3 GT में 6.67 इंच की टर्बो 10 बिट एमोलेड डिस्प्ले है जिसके साथ HDR 10+ का सपोर्ट है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले के साछ DC Dimming का भी सपोर्ट है। इसमें मीडियाटेक हीलियो Dimensity 1200 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

पोको इंडिया ने अपने नए स्मार्टफोन Poco F3 GT को पिछले सप्ताह ही भारत में लॉन्च किया है। Poco F3 GT में स्पेशल गेमिंग फीचर्स हैं और अलग से गेमिंग ट्रिगर भी दिया गया है। आज यानी 26 जुलाई से Poco F3 GT की सेल फ्लिपकार्ट से शुरू हो गई है। लॉन्चिंग ऑफर के तहत Poco F3 GT की बिक्री फिलहाल सस्ते में हो रही है। खासियतों की बात करें तो Poco F3 GT में मीडियाटेक Dimensity 1200 प्रोसेसर और 10 बिट डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। Poco F3 GT में हाई फेडलिटी स्टीरियो स्पीकर भी है और अलग से GT स्विच, Maglev ट्रिगर और हैप्टिक फीडबैक व वाइब्रेशन के लिए X-Shockers है।

Poco F3 GT की कीमत
Poco F3 GT के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 26,999 रुपये है। इसके अलावा 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 28,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 30,999 रुपये है। ऑफर के तहत तीनों मॉडल को क्रमशः 25,999 रुपये, 27,999 रुपये और 29,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा, वहीं सेल के दूसरे सप्ताह में फोन को क्रमशः 26,499 रुपये, 28,499 रुपये और 30,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। 9 अगस्त के बाद फोन की बिक्री वास्तविक कीमत पर होगी। फोन को गनमेटल सिल्वर और प्रीडेटर ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा।

Poco F3 GT की स्पेसिफिकेशन
Poco F3 GT में 6.67 इंच की टर्बो 10 बिट एमोलेड डिस्प्ले है जिसके साथ HDR 10+ का सपोर्ट है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले के साछ DC Dimming का भी सपोर्ट है। इसमें मीडियाटेक हीलियो Dimensity 1200 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है।

Poco F3 GT का कैमरा
पोको के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.65 है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। प्राइमरी सेंसर के साथ ED (एक्स्ट्रा लो डिस्पर्सन) ग्लास है जिसे आमतौर पर DSLR कैमरे में इस्तेमाल किया जाता है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।

Poco F3 GT की बैटरी
Poco F3 GT में 5065mAh की बैटरी है जो कि 67W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। महज 15 मिनट में फोन 50 फीसदी तक चार्ज हो सकता है। फोन को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP53 की रेटिंग भी मिली है। बेहतर वॉयस क्वॉलिटी के लिए फोन में तीन माइक्रोफोन दिए गए हैं। इसमें एक वेपर चैंबर भी है और एयरोस्पेस ग्रेड व्हाइट ग्रेफाइट हीट सिंक है। फोन के साथ डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट है।
 

विस्तार

पोको इंडिया ने अपने नए स्मार्टफोन Poco F3 GT को पिछले सप्ताह ही भारत में लॉन्च किया है। Poco F3 GT में स्पेशल गेमिंग फीचर्स हैं और अलग से गेमिंग ट्रिगर भी दिया गया है। आज यानी 26 जुलाई से Poco F3 GT की सेल फ्लिपकार्ट से शुरू हो गई है। लॉन्चिंग ऑफर के तहत Poco F3 GT की बिक्री फिलहाल सस्ते में हो रही है। खासियतों की बात करें तो Poco F3 GT में मीडियाटेक Dimensity 1200 प्रोसेसर और 10 बिट डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। Poco F3 GT में हाई फेडलिटी स्टीरियो स्पीकर भी है और अलग से GT स्विच, Maglev ट्रिगर और हैप्टिक फीडबैक व वाइब्रेशन के लिए X-Shockers है।

Poco F3 GT की कीमत

Poco F3 GT के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 26,999 रुपये है। इसके अलावा 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 28,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 30,999 रुपये है। ऑफर के तहत तीनों मॉडल को क्रमशः 25,999 रुपये, 27,999 रुपये और 29,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा, वहीं सेल के दूसरे सप्ताह में फोन को क्रमशः 26,499 रुपये, 28,499 रुपये और 30,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। 9 अगस्त के बाद फोन की बिक्री वास्तविक कीमत पर होगी। फोन को गनमेटल सिल्वर और प्रीडेटर ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा।

Poco F3 GT की स्पेसिफिकेशन

Poco F3 GT में 6.67 इंच की टर्बो 10 बिट एमोलेड डिस्प्ले है जिसके साथ HDR 10+ का सपोर्ट है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले के साछ DC Dimming का भी सपोर्ट है। इसमें मीडियाटेक हीलियो Dimensity 1200 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है।

Poco F3 GT का कैमरा

पोको के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.65 है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। प्राइमरी सेंसर के साथ ED (एक्स्ट्रा लो डिस्पर्सन) ग्लास है जिसे आमतौर पर DSLR कैमरे में इस्तेमाल किया जाता है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।

Poco F3 GT की बैटरी

Poco F3 GT में 5065mAh की बैटरी है जो कि 67W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। महज 15 मिनट में फोन 50 फीसदी तक चार्ज हो सकता है। फोन को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP53 की रेटिंग भी मिली है। बेहतर वॉयस क्वॉलिटी के लिए फोन में तीन माइक्रोफोन दिए गए हैं। इसमें एक वेपर चैंबर भी है और एयरोस्पेस ग्रेड व्हाइट ग्रेफाइट हीट सिंक है। फोन के साथ डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट है।

 

Source link

Click to comment

Most Popular