Desh

गुजरात: अहमदाबाद में चाकू की नोंक पर चुराई भैंस, बदमाश फरार, पहले से है कई मामलों में नामजद

Posted on

पीटीआई, अहमदाबाद
Published by: Jeet Kumar
Updated Thu, 20 Jan 2022 02:46 AM IST

सार

पीड़ित भरवाड़ पशुपालन का व्यवसाय करता है। वह अपनी 13 भैंसों को साबरमती नदी के किनारे फतेहवाड़ी नहर के पास चराने के लिए ले गया था। वहीं पर उसके साथ यह घटना घटी।

सांकेतिक तस्वीर….
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

अहमदाबाद में एक व्यक्ति ने पशु मालिक को लूट लिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी पहले कई आपराधिक मामलों में नामजद एक व्यक्ति ने चाकू की नोंक पर पशु मालिक की 13 भैंसों को लूट लिया, भैंसों का मूल्य करीब 6.5 लाख रुपये है। यह घटना पिछले हफ्ते की है जब पशु मालिक अपनी भैंसों को चरा रहा था।

हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज होते ही तत्काल छानबीन शुरू कर दी। नतीजन अहमदाबाद शहर में सरखेज पुलिस सात जानवरों को बरामद करने में कामयाब रही, जबकि मुख्य आरोपी मोहम्मद अजहर मनियार (19) और उसके भाई नईम मनियार और नदीम मनियार अभी भी फरार हैं।

भैंसों चराने ले गया था नदी के किनारे
पुलिस उप निरीक्षक ए सी जाला ने बताया कि घटना 14 जनवरी की है, जब सरखेज गांव निवासी रणछोड़ भरवाड़ पशुपालन का व्यवसाय करता है। वह अपनी 13 भैंसों को साबरमती नदी के किनारे फतेहवाड़ी नहर के पास चराने के लिए ले गया था।

उन्होंने कहा कि आरोप है कि  फतेहवाड़ी के निवासी अजहर और उसके दो भाइयों ने भरवाड़ को उनकी अनुमति के बिना क्षेत्र में प्रवेश नहीं करने के लिए कहा और भैंस चराने की अनुमति के लिए पैसे की मांग की। इसके बाद तीनों ने भरवाड़ के पर्स से कुछ नकदी छीन ली और चाकू की नोंक पर सभी 13 भैंसों को ले गए।

सात भैंसें बरामद
पुलिस अधिकारी जाला ने कहा कि भरवाड़ ने डर के मारे पुलिस के पास जाने में देर कर दी। शिकायत दर्ज कराने के बाद मंगलवार शाम सरखेज थाने में आईपीसी की धारा 392 के तहत लूट की प्राथमिकी दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि परिवार को एक ही दिन 13 में से दो भैंसें मिलीं, वहीं पुलिस ने बुधवार को दो लोगों के पास से सात और भैंसें बरामद कीं जिनसे अब पूछताछ की जा रही है।

अधिकारी ने कहा कि तीनों आरोपी और चार भैंसों का अभी भी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि अजहर को इससे पहले चार से पांच बार मवेशी चुराने के आरोप में पकड़ा जा चुका है। इससे जुड़े कई मामले दर्ज हैं।

विस्तार

अहमदाबाद में एक व्यक्ति ने पशु मालिक को लूट लिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी पहले कई आपराधिक मामलों में नामजद एक व्यक्ति ने चाकू की नोंक पर पशु मालिक की 13 भैंसों को लूट लिया, भैंसों का मूल्य करीब 6.5 लाख रुपये है। यह घटना पिछले हफ्ते की है जब पशु मालिक अपनी भैंसों को चरा रहा था।

हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज होते ही तत्काल छानबीन शुरू कर दी। नतीजन अहमदाबाद शहर में सरखेज पुलिस सात जानवरों को बरामद करने में कामयाब रही, जबकि मुख्य आरोपी मोहम्मद अजहर मनियार (19) और उसके भाई नईम मनियार और नदीम मनियार अभी भी फरार हैं।

भैंसों चराने ले गया था नदी के किनारे

पुलिस उप निरीक्षक ए सी जाला ने बताया कि घटना 14 जनवरी की है, जब सरखेज गांव निवासी रणछोड़ भरवाड़ पशुपालन का व्यवसाय करता है। वह अपनी 13 भैंसों को साबरमती नदी के किनारे फतेहवाड़ी नहर के पास चराने के लिए ले गया था।

उन्होंने कहा कि आरोप है कि  फतेहवाड़ी के निवासी अजहर और उसके दो भाइयों ने भरवाड़ को उनकी अनुमति के बिना क्षेत्र में प्रवेश नहीं करने के लिए कहा और भैंस चराने की अनुमति के लिए पैसे की मांग की। इसके बाद तीनों ने भरवाड़ के पर्स से कुछ नकदी छीन ली और चाकू की नोंक पर सभी 13 भैंसों को ले गए।

सात भैंसें बरामद

पुलिस अधिकारी जाला ने कहा कि भरवाड़ ने डर के मारे पुलिस के पास जाने में देर कर दी। शिकायत दर्ज कराने के बाद मंगलवार शाम सरखेज थाने में आईपीसी की धारा 392 के तहत लूट की प्राथमिकी दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि परिवार को एक ही दिन 13 में से दो भैंसें मिलीं, वहीं पुलिस ने बुधवार को दो लोगों के पास से सात और भैंसें बरामद कीं जिनसे अब पूछताछ की जा रही है।

अधिकारी ने कहा कि तीनों आरोपी और चार भैंसों का अभी भी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि अजहर को इससे पहले चार से पांच बार मवेशी चुराने के आरोप में पकड़ा जा चुका है। इससे जुड़े कई मामले दर्ज हैं।

Source link

Click to comment

Most Popular