Entertainment

खिलाड़ी: दमदार एक्शन करने वाले अक्षय कुमार नहीं बना सकते कभी 6 पैक एब्स, हाथ से निकली थी बड़ी फिल्म

Posted on

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: तान्या अरोड़ा Updated Mon, 16 Aug 2021 12:44 PM IST

खिलाड़ी अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन सितारों में से एक हैं, जो खुद को फिट रखने के लिए अनुशासित लाइफ जीते हैं। जल्दी सोने से लेकर सुबह 4 बजे उठकर एक्सरसाइज करने तक उनका शेड्यूल एकदम पैक रहता है। ऐसा एक भी दिन नहीं जाता जब अक्षय फिटनेस पर ध्यान न दें, वह मार्शल आर्ट्स,  नैचुरल थेरेपी, एडवेंचर स्पोर्ट्स,और अनुशासित जीवन के जरिए अपने शरीर को फिट और टोन्ड बनाए रखते हैं।

नहीं बना सकते कभी सिक्स पैक एब्स

लेकिन क्या कभी आपने सोचा है, जहां पूरा बॉलीबुड सिक्स पैक एब्स को लेकर दीवाना हुआ पड़ा है, वही बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर अक्षय ने कभी अपने एब्स नहीं बनाए। ऐसा नहीं है कि वह एब्स बनाना नहीं चाहते। दरअसल उनके साथ एक ऐसा हादसा हो चुका है कि वो कभी एब्स बनाने की सोच भी नहीं सकते। चलिए जानते हैं वो राज कि क्यों अक्षय कुमार कभी सिक्स पैक एब्स वाली बॉडी नहीं बना सकते हैं।

Source link

Click to comment

Most Popular