Desh

क्या मुस्लिम बाहुल्य मालदा में चलेगा योगी का जादू? जानें इस क्षेत्र में आने वाली प्रमुख सीटों का समीकरण

प. बंगाल के मालदा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
– फोटो : ANI

ख़बर सुनें

जय श्रीराम…लव जिहाद और गोहत्या…जैसे शब्दों के साथ भाजपा के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार (2 मार्च) को पश्चिम बंगाल के मालदा में हुंकार भरी तो राज्य में सियासी तपिश बढ़ गई। दरअसल, बंगाल की सियासी पिच पर योगी ने श्रीराम के जयकारे के साथ हिंदुत्व के मुद्दे को धार देने की कोशिश की। योगी जिस मालदा में गरजे, वह मुस्लिम बाहुल्य इलाका है। इसके अंतर्गत कुल 12 विधानसभा सीटें आती हैं। कैसा है इन सीटों पर सियासी समीकरण और क्या मालदा में चलेगा योगी का जादू, जानते हैं इस रिपोर्ट में…

गौरतलब है कि मालदा बंगाल का मुस्लिम बाहुल्य इलाका है। यह बांग्लादेश से सटा हुआ है और इस जिले में विधानसभा की 12 सीटें हैं, जिनमें50 फीसदी मतदाता मुस्लिम हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि योगी को मालदा में उतारकर भाजपा की नजर हिंदू मतदाताओं पर है। योगी की रैली मालदा के ब्रिगेड ग्राउंड में हुई, जिसमें 10 लाख लोगों को लाने का लक्ष्य रखा गया था। वैसे बंगाल में मशहूर है कि जिसका ब्रिगेड ग्राउंड, उसका बंगाल। 

बता दें कि मालदा जिले की 12 विधानसभा सीटों पर दो (सातवें और आठवें) चरणों में चुनाव होंगे, जिसके लिए 26 और 29 अप्रैल की तारीख तय की गई है। अहम बात यह है कि साल 2016 के विधानसभा चुनाव के दौरान इस जिले में तृणमूल कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया था, जबकि भाजपा ने बंगाल की कुल तीन सीटों में से दो पर जीत मालदा में ही हासिल की थी। वहीं, बाकी 10 सीटों में से आठ कांग्रेस और एक-एक सीट माकपा व निर्दलीय के खाते में गई थी। ऐसे में भाजपा की नजर इस जिले में अपनी सीटें बढ़ाने पर है तो तृणमूल कांग्रेस अपना खाता खोलने की कोशिश में है। 
जानकारी के मुताबिक, मालदा जिले में मालतीपुर, चंचल, मालदह (एससी), गजोले (एससी), सूजापुर, हबीबपुर, मानिकचक, हरिश्चंद्रपुर, इंगलिश बाजार, मोठाबाड़ी, रतुआ और वैष्णव नगर सीटें आती हैं। इस सभी सीटों पर कांग्रेस का दबदबा रहा है। साल 2016 में पार्टी ने 12 में से आठ सीटों पर जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार हालात एकदम अलग हैं। पार्टी अंदरूनी कलह से जूझ रही है। आईएसएफ के अब्बास सिद्दीकी से गठबंधन के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा और बंगाल प्रमुख अधीर रंजन चौधरी आमने-सामने आ गए हैं। वहीं, राज्य के ताजा हालात में सीधा मुकाबला भाजपा बनाम तृणमूल कांग्रेस हो गया है। ऐसे में अगर मालदा के मतदाताओं का मूड बदला तो कांग्रेस को काफी दिक्कत हो सकती है।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा की 294 सीटों पर आठ चरण में मतदान होगा। पहले चरण की शुरुआत 27 मार्च से होगी। वहीं, आखिरी चरण के चुनाव 29 अप्रैल को होंगे। 2 मई को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। बंगाल में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 148 सीटें हैं। 

जय श्रीराम…लव जिहाद और गोहत्या…जैसे शब्दों के साथ भाजपा के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार (2 मार्च) को पश्चिम बंगाल के मालदा में हुंकार भरी तो राज्य में सियासी तपिश बढ़ गई। दरअसल, बंगाल की सियासी पिच पर योगी ने श्रीराम के जयकारे के साथ हिंदुत्व के मुद्दे को धार देने की कोशिश की। योगी जिस मालदा में गरजे, वह मुस्लिम बाहुल्य इलाका है। इसके अंतर्गत कुल 12 विधानसभा सीटें आती हैं। कैसा है इन सीटों पर सियासी समीकरण और क्या मालदा में चलेगा योगी का जादू, जानते हैं इस रिपोर्ट में…


आगे पढ़ें

हिंदू मतों पर भाजपा की नजर

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

18
Desh

भाजपा ने दिया अपने मंत्रियों, नेताओं को कोविड-19 टीका लगवाने का सुझाव  

16
Desh

गांधी-नेहरू परिवार से भयभीत है भाजपा, उसे राहुल गांधी का भी है खौफ: भूपेश बघेल

16
Entertainment

मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर के रिश्ते को सात साल पूरे, अभिनेता ने रोमांटिक तस्वीर के साथ लिखी ये बात

15
Desh

पीएम मोदी ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, एम्स में आज सुबह लगवाया टीका

15
videsh

अमेरिकी युद्धपोतों के सामने चीन ने दागीं सैकड़ों मिसाइलें

15
Entertainment

पेट्रोल डीजल के मुद्दे पर ट्वीट कर ट्रोल हुए शान ने यूजर को दिया करारा जवाब, कहा- तुम्हें संगीत की समझ है?

14
Entertainment

जब पर्दे पर भूत बनकर सामने आईं ये हसीनाएं, इस अभिनेत्री को देखकर डर से कांपने लगे थे लोग

14
Desh

महाराष्ट्रः फिर सतह पर आया मुंडे परिवार का झगड़ा

14
Desh

सीमा पर शांति पर ही चीन के साथ सामान्य द्विपक्षीय संबंध संभव : विदेश सचिव

14
Desh

वैक्सीन से चुनावी संदेश: बंगाली वेशभूषा और असमिया गमछा में दिखे पीएम मोदी, पुडुचेरी की नर्स ने लगाया टीका

To Top
%d bloggers like this: