Sports

कोविड-19: फर्राटा धाविका हिमा दास कोरोना संक्रमित, तीन दिन पहले ट्रेनिंग के लिए पहुंचीं थीं पटियाला

Posted on

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Wed, 13 Oct 2021 10:58 AM IST

सार

देश की फर्राटा धाविका हिमा दास कोरोना संक्रमित पाई गई हैं वह तीन पहले ट्रेनिंग करने के लिए पटियाला पहुंची थीं। इस दौरान जब उनका कोविड परीक्षण हुआ तो हिमा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

देश की जानी-मानी फर्राटा धाविका हिमा दास कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। वह तीन दिन पहले पटियाला ट्रेनिंग करने के लिए पहुंची थीं। लेकिन इस दौरान उनका जब कोरोना टेस्ट किया गया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जुलाई-अगस्त में हुए टोक्यो ओलंपिक के लिए वह क्वालीफाई नहीं कर पाई थीं। मांसपेशियों में खिंचाव के चलते बीते कुछ समय से वह ब्रेक पर थीं।

10 अक्टूबर को पहुंचीं थीं पटियाला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय कोच का कहना है कि  हिमा दास 10 अक्तूबर को पटियाला पहुंची थीं, इससे पहले वह आठ और नौ अक्तूबर को गुवाहाटी में थीं, इस दौरान उन्हें थोड़ी थकान महसूस हुई थी, हमने सोचा कि परेशान होने वाली कोई बात नहीं हैं लेकिन पटियाला में जब उनका कोरोना टेस्ट हुआ तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 

टोक्यो ओलंपिक में नहीं कर पाई थीं क्वालीफाई

हिमा दास टोक्यो ओलंपिक से पहले बेहतरीन फॉर्म में थीं। उन्होंने मार्च में हुए फेडरेशन कप के दौरान 23.21 सेकेंड का समय निकाला था लेकिन टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने मार्क 22.80 सेकेंड था जिसे वह पार नहीं कर पाईं। इसके बाद फिर उनकी मांसपेशियों मं खिंचाव आ गया, जिसके चलते उनके अभियान को झटका लगा था। 

विस्तार

देश की जानी-मानी फर्राटा धाविका हिमा दास कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। वह तीन दिन पहले पटियाला ट्रेनिंग करने के लिए पहुंची थीं। लेकिन इस दौरान उनका जब कोरोना टेस्ट किया गया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जुलाई-अगस्त में हुए टोक्यो ओलंपिक के लिए वह क्वालीफाई नहीं कर पाई थीं। मांसपेशियों में खिंचाव के चलते बीते कुछ समय से वह ब्रेक पर थीं।

10 अक्टूबर को पहुंचीं थीं पटियाला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय कोच का कहना है कि  हिमा दास 10 अक्तूबर को पटियाला पहुंची थीं, इससे पहले वह आठ और नौ अक्तूबर को गुवाहाटी में थीं, इस दौरान उन्हें थोड़ी थकान महसूस हुई थी, हमने सोचा कि परेशान होने वाली कोई बात नहीं हैं लेकिन पटियाला में जब उनका कोरोना टेस्ट हुआ तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 

टोक्यो ओलंपिक में नहीं कर पाई थीं क्वालीफाई

हिमा दास टोक्यो ओलंपिक से पहले बेहतरीन फॉर्म में थीं। उन्होंने मार्च में हुए फेडरेशन कप के दौरान 23.21 सेकेंड का समय निकाला था लेकिन टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने मार्क 22.80 सेकेंड था जिसे वह पार नहीं कर पाईं। इसके बाद फिर उनकी मांसपेशियों मं खिंचाव आ गया, जिसके चलते उनके अभियान को झटका लगा था। 

Source link

Click to comment

Most Popular

  • Entertainment

    Bigg Boss 15: पहले ही हफ्ते में घर से बेघर हुए साहिल श्रॉफ, इन दो कंटेस्टेंट्स को बताया शो का सबसे दमदार खिलाड़ी

  • Desh

    जयंती: प्रधानमंत्री मोदी ने जेपी और नानाजी देशमुख को दी श्रद्धांजलि, बोले- इन लोगों के आदर्शों से बहुत प्रेरणा मिलती

  • Entertainment

    ट्रोल्स: यूजर ने कहा आमिर खान की तरह ज्यादा दिन टिक नहीं पाएगी शादी, ऋचा चड्ढा ने ऐसे सिखाया सबक

  • Entertainment

    खुशखबरी: अजय देवगन की ये हीरोइन बनी मां, एक साल बाद इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर किया खुलासा

  • Entertainment

    बिग बॉस 15: शो से बाहर आना चाहते थे साहिल श्रॉफ, कहा- मेरा कोई कर रहा था इंतजार

  • Desh

    एडीआर: शिवसेना समेत 14 दलों को चुनावी बॉन्ड से 50 फीसदी चंदा, टीआरएस को मिले 130 करोड़ रुपये