पाकिस्तान में कोरोनावायरस
– फोटो : पीटीआई
ख़बर सुनें
मंत्रालय द्वारा जारी किए गए डाटा के अनुसार, पंजाब में 6340, सिंध में 6675, खैबर पख्तूनख्वा में 2799, बलूचिस्तान में 1136, इस्लामाबाद में 343, गिलगिट बाल्टिस्तान में 340 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 66 मामले सामने आए हैं।
पाकिस्तान में कोरोना वायरस की चपेट में कई हाई प्रोफोइल लोग भी आ गए हैं। इसमें पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत के गवर्नर इमरान इस्माइल के अलावा पाकिस्तान के नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर भी शामिल हैं, जो प्रधानमंत्री इमरान खान के बहुत करीबी सहयोगी हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अब तक 1,82,131 परीक्षण किए गए थे, जिसमें 30 अप्रैल को किए गए 7,971 परीक्षण भी शामिल थे। मंत्रालय के अनुसार, देशभर के 717 कोविड-19 अस्पतालों में 3706 मरीज भर्ती हैं। इसके अलावा अन्य मरीज घरों में खुद को पृथक किए हुए हैं।
स्वास्थ्य सलाहकार जफर मिर्जा ने कहा कि मई के अंत या जून के मध्य तक देश में कोरोना वायरस अपने चरम पर पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि लेकिन यह अलग भी हो सकता है क्योंकि हम निश्चित नहीं हैं और स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इस खतरनाक वायरस के कारण स्वास्थ्यकर्मी भी चपेट में आ गए हैं। शुक्रवार को 191 स्वास्थ्यकर्मी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। इससे पहले 23 अप्रैल को साझा किए गए आंकड़ों से पता चला था कि देश में 253 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित थे, जबकि नए आंकड़े से पता चला कि यह संख्या 75 फीसदी बढ़कर 444 हो गई है।
पाकिस्तान में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले स्वास्थ्यकर्मियों में 216 डॉक्टर्स, 67 नर्स और 161 अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल हैं। हालांकि, इनमें से 94 मरीजों ने इस वायरस को मात दे दी है और इलाज के बाद ठीक होकर घर लौटे हैं।
