Desh

कोरोना वायरस : पश्चिम बंगाल में 919 नए संक्रमण के मामले आए सामने, 14 लोगों की मौत

Posted on

{“_id”:”61830dbf97a9d64ecf183fc0″,”slug”:”coronavirus-919-new-corona-cases-were-reported-in-west-bengal-last-24-hours-14-people-died”,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”कोरोना वायरस : पश्चिम बंगाल में 919 नए संक्रमण के मामले आए सामने, 14 लोगों की मौत”,”category”:{“title”:”India News”,”title_hn”:”देश”,”slug”:”india-news”}}

पीटीआई, कोलकाता
Published by: Kuldeep Singh
Updated Thu, 04 Nov 2021 04:01 AM IST

सार

स्वास्थ्य विभाग की कोरोना रिपोर्ट के आंकड़ों के मुताबिक बीते कल राज्य में 919 नए संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं और वहीं 14 लोगों की मौत हुई है।
कोलकाता में मंगलवार के दिन 245 नए मामले दर्ज किए गए थे। इससे एक दिन पहले मंगलवार को 249 संक्रमणों में मामूली गिरावट आई थी। 

कोरोना टीकाकरण
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई कोरोना रिपोर्ट में बताया है कि पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोविड-19 के मामलों में वृद्धि देखी गई, बीते कल राज्य में 919 नए संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं और वहीं 14 लोगों की मौत हुई है।

एक ही दिन में 245 नए मामले दर्ज किए
बीते मंगलवार को 862 ताजा मामले और 14 कोविड-19 मौतें दर्ज की गईं। कोलकाता में एक ही दिन में 245 नए मामले दर्ज किए गए। इससे एक दिन पहले मंगलवार को 249 संक्रमणों में मामूली गिरावट आई थी।

उत्तर 24 परगना में एक दिन में सबसे अधिक 147 मामले दर्ज किए गए, जबकि पिछले दिन यह आंकड़ा 135 था। रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण 24 परगना (75), हावड़ा (80) और हुगली (81) जिलों में भी नए मामले दर्ज किए गए।

बीते 24 घंटों में ताजा मौतें
महानगर और पड़ोसी उत्तर 24 परगना जिले में चार-चार मौतें हुईं हैं। जबकि जलपाईगुड़ी (दो) और दक्षिण 24 परगना, पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया और दार्जिलिंग जिलों में एक-एक मौत हुई है। कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या अब 19,714 हो गई है।

बंगाल में अब कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 15,95,414 तक पहुंच गई है, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 8152 थी। जो मंगलवार की तुलना में 26 अधिक है। पॉजीटिवी दर पिछले दिन के 2.20 प्रतिशत से बढ़कर 2.24 प्रतिशत हो गई, जबकि दैनिक परीक्षणों की संख्या 39,112 से बढ़कर 41,017 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा, बुधवार को संक्रमण से उबरने वाले 879 कोरोना वायरस रोगियों के साथ रिकवरी दर 98.29 प्रतिशत थी। इसने कहा कि अब तक कुल 15,68,088 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल में अब तक कोविड-19 के लिए 1,93,37,544 नमूनों का परीक्षण किया गया है।

विस्तार

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई कोरोना रिपोर्ट में बताया है कि पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोविड-19 के मामलों में वृद्धि देखी गई, बीते कल राज्य में 919 नए संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं और वहीं 14 लोगों की मौत हुई है।


एक ही दिन में 245 नए मामले दर्ज किए

बीते मंगलवार को 862 ताजा मामले और 14 कोविड-19 मौतें दर्ज की गईं। कोलकाता में एक ही दिन में 245 नए मामले दर्ज किए गए। इससे एक दिन पहले मंगलवार को 249 संक्रमणों में मामूली गिरावट आई थी।


उत्तर 24 परगना में एक दिन में सबसे अधिक 147 मामले दर्ज किए गए, जबकि पिछले दिन यह आंकड़ा 135 था। रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण 24 परगना (75), हावड़ा (80) और हुगली (81) जिलों में भी नए मामले दर्ज किए गए।


बीते 24 घंटों में ताजा मौतें

महानगर और पड़ोसी उत्तर 24 परगना जिले में चार-चार मौतें हुईं हैं। जबकि जलपाईगुड़ी (दो) और दक्षिण 24 परगना, पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया और दार्जिलिंग जिलों में एक-एक मौत हुई है। कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या अब 19,714 हो गई है।


बंगाल में अब कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 15,95,414 तक पहुंच गई है, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 8152 थी। जो मंगलवार की तुलना में 26 अधिक है। पॉजीटिवी दर पिछले दिन के 2.20 प्रतिशत से बढ़कर 2.24 प्रतिशत हो गई, जबकि दैनिक परीक्षणों की संख्या 39,112 से बढ़कर 41,017 हो गई।


स्वास्थ्य विभाग ने कहा, बुधवार को संक्रमण से उबरने वाले 879 कोरोना वायरस रोगियों के साथ रिकवरी दर 98.29 प्रतिशत थी। इसने कहा कि अब तक कुल 15,68,088 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल में अब तक कोविड-19 के लिए 1,93,37,544 नमूनों का परीक्षण किया गया है।

Source link

Click to comment

Most Popular