videsh

कोरोना दिमाग की कोशिकाओं को मार रहा, सीटी स्कैन में दिखे काले धब्बे, बड़बड़ाने के मामले बढ़े

बच्ची के शरीर के तापमान की जांच करता स्वास्थ्य कर्मी।
– फोटो : PTI

ख़बर सुनें

अमेरिका के हेनरी फोर्ड हेल्थ सिस्टम के शोधकर्ताओं के अनुसार एक 58 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला को बुखार और खांसी की तकलीफ के साथ भ्रम, उलझन और थकावट महसूस हो रही थी। डॉक्टरों ने सीटी स्कैन जांच कराई तो पता चला कि महिला के मस्तिष्क में काले धब्बे बने हैं यानि कोशिकाएं संक्रमण के कारण मर चुकी हैं और कोरोना वायरस इसकी मूल वजह है।

रिपोर्ट में ये भी सामने आया कि मस्तिष्क में गांठ है और रक्तस्राव भी हो रहा है जिसके कारण उसे मस्तिष्क से जुड़ी तकलीफ हो रही थी। डॉक्टरों के अनुसार वायरल संक्रमण से एक्यूट नेक्रोटाइजिंग इंसेफलाइटिस की समस्या होती है जो दुलर्भ बीमारी है। इसके कारण मस्तिष्क को नुकसान होता है। पहले ऐसी तकलीफ फ्लू और चिकनपॉक्स के मरीजों में देखने को मिलती थी। कोरोना में भी ऐसे मामले सामने आने लगे हैं।

सतर्क रहें…संक्रमण के कारण मस्तिष्क में रक्तस्राव से भी बढ़ रही है तकलीफ
वायरस का फैलाव जिस तरह से बढ़ रहा है संक्रमित मरीजों में मस्तिष्क संबंधी तकलीफ भी बढ़ रही है। न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. हलीम फादिल का कहना है कि कुछ मरीजों को चलने-फिरने में दिक्कत, सिर में दर्द, झटके आना, सुनने-देखने, चिड़चिड़पान, गुस्सा, अनिद्रा जैसी शिकायतें मिल रही हैं जिसका सीधा संबंध मस्तिष्क से है। संक्रमित मरीज इस तरह की तकलीफ बता रहा है तो डॉक्टरों को इस ओर ध्यान देना होगा नहीं मरीज गंभीर स्थिति में जा सकता है।

मरीजों में बढ़ रहा आईसीयू डिलेरियम
टेक्सास हेल्थ आरलिंग्टन मेमोरियल हॉस्पिटल के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. केविन कॉर्नर का कहना है कि आईसीयू में भर्ती होने वाले अधिकतर मरीजों में आईसीयू डिलेरियम की तकलीफ होती है। इसका कारण सेप्सिस, बुखार, संक्रमण या अंगों का काम न करना हो सकता है।

कोविड-19 के मरीजों में ऐसा इसलिए देखने को मिल रहा है क्योंकि संक्रमण के चलते मरीजों के फेफड़े काम करना बंद कर रहे हैं। फेफड़े की कार्यक्षमता प्रभावित होने से मस्तिष्क में ऑक्सीजन की मात्रा कम होती है। तेज बुखार के कारण भी ऐसा होता है।

सार

कोरोना मस्तिष्क के लिए खतरनाक है ये साबित हो चुका है। हैरान करने वाली बात ये है कि वायरस की चपेट में आने वाले जो रोगी मस्तिष्क संबंधी तकलीफ को लेकर आईसीयू में भर्ती होते हैं उनमें बेहोशी की हालत में बड़बड़ाने के मामले सामने आने लगे हैं जिसे मेडिकल की भाषा में ‘आईसीयू डिलेरियम’ कहते हैं। कुछ मरीजों के मस्तिष्क में काले धब्बे दिखे हैं जिससे साबित होता है कि कोरोना कोशिकाओं का मार रहा है।

विस्तार

अमेरिका के हेनरी फोर्ड हेल्थ सिस्टम के शोधकर्ताओं के अनुसार एक 58 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला को बुखार और खांसी की तकलीफ के साथ भ्रम, उलझन और थकावट महसूस हो रही थी। डॉक्टरों ने सीटी स्कैन जांच कराई तो पता चला कि महिला के मस्तिष्क में काले धब्बे बने हैं यानि कोशिकाएं संक्रमण के कारण मर चुकी हैं और कोरोना वायरस इसकी मूल वजह है।

रिपोर्ट में ये भी सामने आया कि मस्तिष्क में गांठ है और रक्तस्राव भी हो रहा है जिसके कारण उसे मस्तिष्क से जुड़ी तकलीफ हो रही थी। डॉक्टरों के अनुसार वायरल संक्रमण से एक्यूट नेक्रोटाइजिंग इंसेफलाइटिस की समस्या होती है जो दुलर्भ बीमारी है। इसके कारण मस्तिष्क को नुकसान होता है। पहले ऐसी तकलीफ फ्लू और चिकनपॉक्स के मरीजों में देखने को मिलती थी। कोरोना में भी ऐसे मामले सामने आने लगे हैं।

सतर्क रहें…संक्रमण के कारण मस्तिष्क में रक्तस्राव से भी बढ़ रही है तकलीफ

वायरस का फैलाव जिस तरह से बढ़ रहा है संक्रमित मरीजों में मस्तिष्क संबंधी तकलीफ भी बढ़ रही है। न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. हलीम फादिल का कहना है कि कुछ मरीजों को चलने-फिरने में दिक्कत, सिर में दर्द, झटके आना, सुनने-देखने, चिड़चिड़पान, गुस्सा, अनिद्रा जैसी शिकायतें मिल रही हैं जिसका सीधा संबंध मस्तिष्क से है। संक्रमित मरीज इस तरह की तकलीफ बता रहा है तो डॉक्टरों को इस ओर ध्यान देना होगा नहीं मरीज गंभीर स्थिति में जा सकता है।

मरीजों में बढ़ रहा आईसीयू डिलेरियम
टेक्सास हेल्थ आरलिंग्टन मेमोरियल हॉस्पिटल के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. केविन कॉर्नर का कहना है कि आईसीयू में भर्ती होने वाले अधिकतर मरीजों में आईसीयू डिलेरियम की तकलीफ होती है। इसका कारण सेप्सिस, बुखार, संक्रमण या अंगों का काम न करना हो सकता है।

कोविड-19 के मरीजों में ऐसा इसलिए देखने को मिल रहा है क्योंकि संक्रमण के चलते मरीजों के फेफड़े काम करना बंद कर रहे हैं। फेफड़े की कार्यक्षमता प्रभावित होने से मस्तिष्क में ऑक्सीजन की मात्रा कम होती है। तेज बुखार के कारण भी ऐसा होता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

39
videsh

कोरोना की वजह से समुद्र में फंसे हैं हजारों क्रूज शिप के सदस्य, बताई आपबीती

चीन में कारोबार कर रही 1,000 से ज्यादा अमेरिकी कंपनियों को भारत लाने में जुटी मोदी सरकार
38
Business

चीन में कारोबार कर रही 1,000 से ज्यादा अमेरिकी कंपनियों को भारत लाने में जुटी मोदी सरकार

37
Entertainment

लॉकडाउन में इस हीरो ने लगा दी वेब सीरीज की हैट्रिक, लारा के साथ दिखने की हसरत बाकी

34
Desh

महाराष्ट्र एमएलसी चुनावः उद्धव के निर्विरोध चुने जाने पर फंसा पेच, कांग्रेस ने कहा-दो सीटों पर हम भी लड़ेंगे

33
videsh

अमेरिका में स्कूल फिर से खुलने शुरू, बच्चों और अभिभावकों में उत्साह की लहर

31
Desh

मुंबई की एक जेल के 72 कैदी और सात कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित

31
Desh

सरकार ने विदेश से लौटे लोगों को दिया विकल्प, पैसे देकर होटल-लॉज में हो सकते हैं क्वारंटीन

30
Sports

चैरिटी मुकाबले में उतरेंगे 57 साल के होलीफील्ड, कोरोना संक्रमित बच्चों की करेंगे मदद

सीनेटरों ने ट्रंप से किया एच-1बी व गेस्ट वर्कर्स वीजा अस्थायी रूप से निलंबित करने का अनुरोध
30
Business

सीनेटरों ने ट्रंप से किया एच-1बी व गेस्ट वर्कर्स वीजा अस्थायी रूप से निलंबित करने का अनुरोध

30
videsh

Corona World LIVE: अमेरिका में ट्रंप, माइक पेंस और व्हाइट हाउस के कर्मियों की अब हर दिन कोरोना की होगी जांच

29
Entertainment

स्वास्थ्य कर्मियों की मदद को आगे आए फरहान अख्तर, एक हजार पीपीई किट का दिया योगदान

To Top
%d bloggers like this: